शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

पीयूष गोयल ने टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर

 

टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जन शताब्दी ट्रेन को हरी झंडी


पूर्णागिरी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी से लाभ
एजेंसी
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कांप्रफेंसिंग के माध्यम से टनकपुर-दिल्ली जेएन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नए आधुनिक, सुरक्षित, एलएचबी कोच वाली पूर्णागिरी जनशताब्दी ट्रेन शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। गोयल ने यह भी बताया कि पीलीभीत-दिल्ली मार्ग का विद्युतीकरण पहले ही पूरा हो चुका है। टनकपुर पीलीभीत मार्ग भी पूरा हो चुका है, केवल सीआरएस निरीक्षण का इंतजार है। जल्द ही पूरे मार्ग (टनकपुर-दिल्ली) का पूरी तरह से विद्युतीकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में निष्पादित की जा रही विभिन्न रेल परियोजनाओं के बारे में भी बात की। 
गौर हो कि यह ट्रेन टनकपुर को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ेगी और क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास लाएगी। पूर्णागिरी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्री बेहतर कनेक्टिविटी से लाभान्वित होंगे। ट्रेन संख्या 05325 टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल ट्रेन टनकपुर से 11.25 बजे रवाना होकर 21.35 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी ।
ट्रेन संख्या 05326 दिल्ली जंक्शन से टनकपुर पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से 06.10 बजे रवाना होकर 16.10 बजे टनकपुर पहुंचेगी।  ट्रेन में कुल 12 एलएचबी कोच होंगे जिनमें 2 एसी चेयरकार, 8 चेयर कार कोच और 2 जनरेटर कोच शामिल हैं। इसमें ट्रेन का ठहराव बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, विशारतगंज, आनौला, करंगी, दफ्रतरा, आसपफपुर, चंदौसी, राजा का सहसपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, गढ़ मुक्तेश्वर, सिमभौली, हापुड़, पिलखुवा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, दिल्ली शाहदरा स्टेशनों पर होगा।

अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...