सोमवार, 15 मार्च 2021

हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा 100 दिवसीय योग कार्यक्रम

 हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा 100 दिवसीय योग कार्यक्रम



राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने वैश्विक समुदाय को और अधिक स्वस्थ एवं सुखी जीवन हेतु एक साथ लाने के उद्देश्य से ‘योग- एकता तथा कुशल क्षेम के लिए’ की पहल का शुभारम्भ किया

संवाददाता

देहरादून। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद तथा हार्टफुलनेस के मार्गदर्शक एवं श्री रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष कमलेश पटेल (दाजी) ने 100 दिनों के योग एवं ध्यान के अभ्यास के द्वारा वैश्विक समुदाय को और अधिक स्वस्थ एवं सुखी जीवन हेतु एक साथ लाने के उद्देश्य से ‘योग-एकता तथा कुशल क्षेम के लिए’ की पहल का शुभारम्भ किया। 

पूरे विश्व के लोग हर सुबह इस आभासी-सत्र में ‘योग-एकता तथा कुशल क्षेम के लिए’ के बैनर तले एकत्र होकर सैकड़ों वर्ष से मान्य योग के शीर्ष संस्थानों के प्रशिक्षकों के निर्देशानुसार आसन सीख सकेंगे। हर बुधवार एवं शनिवार को प्रतिभागी इसके अतिरिक्त वार्ताओं की श्रृंखला भी सुन सकेंग। 

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने अपने सन्देश में कहा कि वे स्वामी रामदेव, डा0 एचआर नागेन्द्र, कमलेश पटेल (दाजी) तथा अन्य योग गुरु, जो अपनी विशिष्ट प्रभावशाली शैली से कार्यक्रम के लाभार्थियों की मदद करेंगे, की हार्दिक सराहना करते है। योग समग्र स्वास्थ्य का एक ऐसा तरीका है जो शारीरिक और मानसिक दोनों क्षमताओं का रखता है। 

हार्टफुलनेस के मार्गदर्शक दाजी ने कहा कि भारत, मनुष्य के जीवन के उद्देश्य का अनुसन्धान करने के अनेकानेक अभ्यासों का जनक रहा है। मुझे गर्व है कि हार्टफुलनेस संस्थान दुनिया के लोगों को आसानी से योग एवं ध्यान सीखने में विश्व के विभिन्न संस्थानों के संयुक्त प्रयासों में सहयोग कर पा रहा है। वे हर व्यक्ति से अनुरोध करेंगे कि अपने जीवन में कायापलट ला सकने वाले इन सत्रों में शामिल होने का समय निकालें जो न सिर्फ निःशुल्क हैं, घर बैठे ही उपलब्ध हैं।

पूर्व में भी नवम्बर 2019 में मैसूर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग सम्मलेन में दाजी ने सभी आध्यात्मिक संस्थाओं को मानवता के उत्थान हेतु साथ मिलकर काम करने का आव्हान किया था। तब से हार्टफुलनेस संस्थान लगातार अनेक आध्यात्मिक, योग, ध्यान संस्थानों तथा प्रमुख शासकीय संगठनों को योग को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए एकजुट करने में प्रयासरत है। 

पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष स्वामी रामदेव ने इस रूपान्तरकारी पहल के बारे में कहा कि महामारी के बाद के संसार में यह योग और ध्यान के लिए एक नए युग की शुरुआत है। बहुत लोगों ने योग और आसन करना शुरू किया है लेकिन वे हमारी सामूहिक चेतना को विकसित करने वाली इसकी पूरी क्षमता को नहीं समझ पाए हैं। यह श्रृंखला न केवल अभ्यास करने वालों को सामूहिक कल्याण के लक्ष्य के लिए एकता के सूत्रा में बांधेगी बल्कि उन्हें योगिक जीवनचर्या की पूरी क्षमता को जानने में मदद करेगी।

स्वामी विवेकानंद योग अनुसन्धान संस्थान के संस्थापक एवं कुलपति डा0 एचआर नागेन्द्र ने कहा कि हम श्रीराम चन्द्र मिशन द्वारा पारंपरिक विश्वसनीय योग संस्थानों को एकजुट कर विश्व समुदाय के साथ परस्पर संवाद स्थापित किये जाने के प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हैं। 

गत माह हार्टफुलनेस अभ्यास के 75 वर्ष पूर्ण होने के उत्सव के अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि दुनिया तीव्र-गति वाली जीवन-शैली से उत्पन्न हो रही महामारी, अवसाद तथा आतंकवाद जैसी बुराइयों से संघर्ष कर रही है। ऐसी स्थिति में सहजमार्ग, हार्टपफुलनेस कार्यक्रम तथा योग दुनिया के लिए आशा की किरण हैं। ‘योग-एकता तथा कुशल क्षेम के लिए’ का यह कार्यक्रम हार्टफुलनेस संस्थान की ओर से उच्चतर लक्ष्यों को पाने के लिए हम सब को एकजुट करने हेतु एक और कदम है जो बिना किसी अवरोध हम सब के मध्य एकजुटता कायम करेगा।  

‘योग- एकता तथा कुशल क्षेम के लिए’ः मार्च 15-जून 21’

इस श्रृंखला की मदद से हार्टफुलनेस संस्थान मानवता की भलाई के लिए पारंपरिक योग शिक्षण संस्थाओं को एक साथ कर के उनकी पद्वतियों को एक मंच पर ला रहा है। यह पूरी श्रृंखला प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है। इसमें 15 मार्च से शुरू करके अगले 100 दिनों तक हार्टफुलनेस के यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर विभिन्न परम्पराओं के 75 से अधिक योग अभ्यास, योग विशेषज्ञों के द्वारा 30 से अधिक साप्ताहिक व्याख्यान और दाजी के साथ सप्ताहांत में मास्टरक्लास आयोजित की जायेंगी। प्रतिभागी ीजजचेरूध्ध्ीमंतजनिसदमेेण्वतहध्मदध्लवहं4नदपजलध् पर रजिस्टर करके सभी सत्रों के लिए निःशुल्क प्रवेश पा सकते हैं।

इस कार्यक्रम को आयुष मंत्रालय, यूनाइटेड नेशन्स इनफार्मेशन सेण्टर भारत एवं भूटान, योग फॉर हार्मनी एंड पीस और द एसोसिएशन आफ इंडियन यूनीवर्सिटीज का सहयोग प्राप्त है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...