गुरुवार, 18 मार्च 2021

टीएचडीसीआईएल मेंं 25वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता

 टीएचडीसीआईएल मेंं 25वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता



संवाददाता
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ऋषिकेश में 25वीं अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विजय गोयल निदेशक (कार्मिक) टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने पॉवर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित की जा रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्धाटन किया।
आरके बि
श्नोई, निदेशक (तकनीकी) ने भी अपनी उपस्थिति से खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया । 
श्री गोयल ने पॉवर स्पोर्ट्स  कन्ट्रोल बोर्ड का ध्वज फहराया व प्रतियोगिता के शुभारम्भ की विधिवत घोषणा की | उन्होंने साथ ही खिलाडियों को खेल भावना की शपथ दिलाई तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी से सामाजिक दूरी व कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। गोयल व बिश्नोई ने खिलाड़ियों के साथ मैदान मे वॉलीबॉल खेलकर प्रतिभागियो को प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि 17 से 19  मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विद्युत मंत्रालय भारत सरकार, (MOP) सहित कुल 9 टीमें प्रतिभाग कर रही है जिनका विवरण इस प्रकार है- केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA), भाखडा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB), एनएचपीसी (NHPC) , पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID), सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC), रूरल इलैक्ट्रिफेकेशन कॉरपोरेशन (REC), तथा आयोजक टीम - टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL)। 
इस अवसर पर एनके प्रसाद अपर महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने स्वागत संबोधन प्रेषित किया। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुख्य मैच निम्नवत है- THDCIL v/s SJVNL, PGCIL v/s DVC, PGCIL v/s REC तथा CEA v/s NHPC ।
टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।  

अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


                                   

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...