एलआईसी इश्यू का प्राइस बैंड 400-600 रुपए प्रति शेयर संभव
यदि कंपनी 6-7 फीसदी हिस्सा भी बेचती है तो 90,000 करोड़ रुपए जुटा लेगी
प0नि0ब्यूरो
देहरादून। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन एलआईसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 400 से 600 रुपए प्रति शेयर हो सकता है। इस हिसाब से कंपनी का पेडअप कैपिटल 25,000 करोड़ रुपए होगा। पब्लिक ऑफरिंग का कुल वैल्यूएशन 10 से 15 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है। सरकार पहले ही एलआईसी का कैपिटल बेस मौजूदा 100 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए करने का प्रस्ताव रख चुकी है।
यदि 25,000 करोड़ रुपए ऑथराइज्ड कैपिटल होता तो आईपीओ कीमत प्रति शेयर लाखों में हो सकती है। सॉवरेन गारंटी होने की वजह से एलआईसी को बहुत ज्यादा कैपिटल की जरूरत नहीं है। कंपनी का ऑथराइज्ड कैपिटल शेयर 25,000 है तो एलआईसी एक्ट 1956 में संशोधन के तहत 10 रुपए फेसवैल्यू के ये 2500 करोड़ शेयर होंगे।
चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर केवी सुब्रमण्यन पहले यह संकेत दे चुके हैं कि अगर कंपनी 6-7 फीसदी हिस्सा भी बेचती है तो 90,000 करोड़ रुपए जुटा सकती है। लिहाजा कंपनी की टोटल वैल्यूएशन और संभावित वैल्यूएशन देखें तो आईपीओ की कीमत 400-600 रुपए प्रति शेयर तय हो सकती है।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।