बुधवार, 17 मार्च 2021

फल एवं खाद्य प्रसंस्करण’ कार्यक्रम का समापन

 फल एवं खाद्य प्रसंस्करण’ कार्यक्रम का समापन

देश को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाने की जरूरतः प्रो0 मामचंद



संवाददाता

कोटद्वार। भक्त दर्शन स्नाकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में 10 दिवसीय ‘फल एवं खाद्य प्रसंस्करण’ कार्यक्रम का समापन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई के निर्देश पर महाविद्यालय में 10 दिवसीय स्किल डवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 मामचंद ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज देश को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है। जिसके लिए इस प्रकार के स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त छात्र-छात्राएं स्वरोजगार को अपनाने के साथ-साथ दूसरों को भी प्रशिक्षण देने का कार्य कर सकते है जिससे ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन की समस्या का समाधन किया जा सके।

इस 10 दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय के 106 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के संयोजक डा0 आरके द्विवेदी और सह संयोजक डा0 पंकज बहुगुणा रहे। कार्यक्रम में प्रो0 एसपी मधवाल, डा0 संजय मदान, डा0 डीसी बेबनी, अतुल चौहान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन भाषण बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 आरके सिंह ने दिया।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...