सोमवार, 1 मार्च 2021

दून हाट में हो रही जमकर खरीददारी

दून हाट में हो रही जमकर खरीददारी



उत्तराखंड हथकरघा हस्तशिल्प विकास परिषद द्वारा आईटी पार्क में संचालित हो रहा दून हाट

संवाददाता

देहरादून। आईटी पार्क में आयोजित दून हाट में प्रदेश के विभिन्न भागों से आए शिल्पी संस्थाओं एवं बुनकरों का सामान उचित दर पर खरीदने को मिल रहा है। इस हाट में शाल, पंखी, रिंगाल के उत्पाद, मुंज घास के उत्पाद, ऊनी सामान, कालीन, जुट का सामान, ताम्र उत्पाद, घरेलू सामान के साथ अन्य राज्यों से आए शिल्पियों, बुनकरों एवं संस्थाओं के द्वारा खास कारीगरी की हुई साड़ियां चादरें दरियां कालीन इत्यादि को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है.

इसके अलावा हाट में हैंडलूम हैंडीक्राफ्रट के बने विशेष उत्पाद अपनी और आकर्षित कर रहें है। साथ ही हैदराबादी स्पेशल सूट साड़ी, बागेश्वर के थुलमा चुटका, कोटद्वार की मशहूर पेंटिंग, दून की हिमाद्रि इम्पोरियम की मुंज घास एवं रिंगाल से बने उत्पाद, ऐपण की पेंटिंग, बनारस की साड़ियां, नारी निकेतन और जेलों से बने कालीन सहित हिमालय क्षेत्र से लाई हुई जड़ी-बूटी, फरण, चोरू, तिमूर, बालहटी, कुटकी, कूठ, जटामासी और डोलू इत्यादि औषधि को भी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। 

इसके अलावा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मास्क और सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant-page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...