गुरुवार, 4 मार्च 2021

व्यापार मंडल की युवा इकाई द्वारा किया गया रक्त्दान शिविर का आयोजन

 दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन 

व्यापार मंडल की युवा इकाई द्वारा किया गया रक्त्दान शिविर का आयोजन



संवाददाता

देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल रजि0 युवा इकाई द्वारा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर स्थानीय मिशन स्कूल पलटन बाज़ार पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यापारियों ने केक काटकर अपने अध्यक्ष का जन्मदिवस एवं रक्तदान, महादान का सन्देश देकर आम जनता से रक्तदान में भाग लेने एवं इस प्रकार के शिवरों का आयोजन करने का आहवाहन किया जिससे जरूरतमंदो को रक्त की पूर्ति की जा सके।

व्यापार मंडल की युवा इकाई द्वारा आये हुए अतिथियों मेयर सुनील उनियाल गामा, व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक पृथ्वीराज चौहान, अशोक वर्मा तथा रविन्द्र कटारिया, संतोख नागपाल, संजय कुकरेजा, प्रवीण कुकरेजा, रमन प्रीत सिंह आदि का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही विशेष तौर पर पधारे 124 बार रक्तदान करने वाले योगेश अग्रवाल एवं अनिल वर्मा जिन्होंने 137 बार रक्तदान किया और अमूल्य जीवन को बचाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वाह का विशेष सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। मेयर सुनील उनियाल गामा एवं व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा एवं पृथ्वीराज चौहान एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने रक्त दाताओं को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस आयोजन ने 110 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

कार्यक्रम में प्रेम नगर, पटेल नगर, पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, कारगी चौक, मच्छी बाजार एवं शहर के विभन्न हिस्सों से आये हुए व्यापारियों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर युवा अध्यक्ष मनन आनंद, सुनील बांगा, मनीष मोनी, दिव्य सेठी, नितेश मल्होत्रा, मोहित मेहता, सुशील अग्रवाल, जितेन्द्र तनेजा, शेखर फुलारा, अनिल आनन्द, सचिन जैन, अमरजीत सिंह पटेल नगर, दीपू नागपाल मच्छी बाजार, पुनीत सहगल प्रेम नगर, हेम रस्तोगी कारगी चौक, अंकित वासन, पंकज दीदान, जसपाल छाबड़ा, केवल कुमार, सुरेश गुप्ता, विनय, विनीत मिश्रा, राशिद खान, हरीश विरमानी, सनी कुमार, तीर्थ अरोड़ा, राशिद आदि ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण सहयोग किया।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...