शनिवार, 13 मार्च 2021

महंगाई भत्ते पर सरकार ने साझा की अहम जानकारी

 केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए की तीन बकाया किस्त जुलाई से जारी 



महंगाई भत्ते पर सरकार ने साझा की अहम जानकारी 

एजेंसी

नई दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा है कि कर्मियों और पेंशनर्स के लिए डीए की तीन बकाया किस्त जुलाई से जारी कर दी जाएंगी।

गौर हो कि डीए को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में इसमें बदलाव करती है। 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020, और 1 जनवरी 2021 के डीए और डीआर की तीन किस्तों को सरकार द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रफीज किया गया था। यानी डेढ़ साल तक डीए बढ़ोत्तरी पर रोक लगा दी गई। हालांकि सरकार के इस फैसले से अब 50 लाख कर्मचारियों और करीब 60 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा पहुंचेगा।

लिखित जवाब में ठाकुर ने यह भी बताया कि डीए और डीआर को प्रफीज करने से सरकार को 37,530.08 करोड़ रुपये बचाने में मदद मिली। इस राशि से सरकार को कोविड-19 महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने में मदद मिल रही है।

सरकार ने हाल में फैमिली पेंशन में ढाई गुना बढ़ोत्तरी का फैसला लिया है। पफैमिली पेंशन की लिमिट 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये प्रति माह कर दी गई है। पेंशन और पेंशनभागी कल्याण विभाग ने मृत सरकारी सेवक/पेंशनभागी के उन बच्चे/भाई-बहन की पेंशन को लेकर निर्देश जारी किया है।

पफैमिली पेंशन योजना 1971 में यह प्रावधान है कि कर्मचारी की सर्विस पीरियड के दौरान मृत्यु होने पर पारिवारिक पेंशन मुख्य रूप से कर्मचारी की विधवा या विधुर को ही दी जाती है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...