बुधवार, 10 मार्च 2021

यूपीसीएल की जानलेवा लापरवाही

यूपीसीएल की जानलेवा लापरवाही



प0नि0ब्यूरो

देहरादून। यह तो बानगी भर है। काम बेहद जोखिम भरा और घोर लापरवाही से कर्मचारी की जान चली गई। ऐसा हर बार होता है लेकिन समय के साथ चौकस होने की बजाय सब कुछ भुला दिया जाता है। इस तरह की लापरवाही से हर साल अनेक बिजली कर्मचारी मौत के हवाले हो जाते है लेकिन फिर वही ढाक के तीन पात वाली कहावत दोहरा दी जाती है। यानि फिर से किसी और हादसे का इंतजार किया जाता है। लेकिन हादसों से सबक नहीं लिया जाता। ताजा मामला भी यूपीसीएल से जुड़ा हुआ है। सहस्रधारा हेलीपेड के पास फाल्ट को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। हैरानी की बात है कि लाइन ठीक करने के लिए पूर्व में ही शटडाउन लिया गया था, मगर लाइन में करंट दौड़ता रहा।

हालांकि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। लेकिन सवाल तो कायम है और कर्मचारी की जान चली गई। घटना सुबह करीब छह बजे 11 केवी नागल फीडर पर अर्थ फाल्ट के कारण ट्रिपिंग हुई थी। कुछ मिनटों में फाल्ट को ठीक कर दिया गया, लेकिन लाइन दोबारा ट्रिप हो गई। सुबह 6ः20 बजे दोबारा बिजली बहाल करने की कोशिश की गई, मगर बात नहीं बन पाई। इस पर फीडर को ब्रेकडाउन पर डाल दिया गया। सुबह पौने 10 बजे ठेकेदार के माध्यम से तैनात लाइनमैन ऋषिपाल निवासी सहारनपुर ने लाइन को ठीक करने के लिए शटडाउन लिया। ऋषिपाल फाल्ट को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े, लेकिन उसी समय लाइन पर बैक करंट आ गया, जिसके कारण करंट लगने से वह बेसुध हो गए। उनकी जान चली गई। 

होना तो यह चाहिये कि लगातार होती इन घटनाओं से सबक लेकर यूपीसीएल को अपनी व्यवस्थाएं दुरूस्त करनी थी लेकिन हर बार की तरह लापरवाही बरती गई और लापरवाही से एक लाइनमेन की जान चली गई। हमेशा की तरह जांच बैठेगी और फिर लीपापोती हो जायेगी जबकि हादसों के कारणों का पता लगाकर लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कारवाई होनी चाहिये और ऐसे इंतजाम किए जाने चाहिये कि ऐसे हादसों की दोबारा पुनरार्वृति न हो। ताकि बेवजह किसी कर्मचारी की जान पर न बन आये। साथ ही मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा एवं रोजगार की भी व्यवस्था होनी चाहिये।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है। 

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...