गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

आकाश इंस्टीट्यूट का एयरटेल डीटीएच के साथ करार

 आकाश इंस्टीट्यूट का एयरटेल डीटीएच के साथ करार  



जेईई मेन अप्रैल-2021 के लिए टीवी पर क्रैश कोर्स

संवाददाता

देहरादून। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थानों में देश भर में अग्रणी आकाश इंस्टीट्यूट ने एयरटेल डीटीएच के साथ साझेदारी साझेदारी में जेईई मेन (अप्रैल-2021) आवेदकों के लिए पावर-पैक क्रैश कोर्स शुरू किया है। यह पाठ्यक्रम आकाश टेलीविजन संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा टीवी स्क्रीन पर लगभग 60 घंटे की समृद्ध सामग्री प्रदान करता है। आकाश एडुटीवी चैनल  467 और  478 भारत के एकमात्र टीवी चैनल हैं जो जेईई और एनईईटी की तैयारी के लिए समर्पित हैं। चैनल केवल 8.23/दिन में उपलब्ध हैं, जो गुणवत्ता परीक्षण प्रस्तुत करने के संसाधनों को सभी के लिए सुलभ बनाते हैं।

जेईई क्रैश कोर्स को दुनिया के सभी छात्रों के लिए गुणवत्ता परीक्षण तैयारी सुलभ बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। चैनल के मामूली शुल्क ने सामग्री को हर किसी के लिए उपलब्ध कराया है। क्रैश कोर्स शो 2 अप्रैल से 24 अप्रैल (सोमवार-शनिवार) के बीच दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे के बीच हर रोज प्रसारित किया जाएगा। शो में लाइव इंटरेक्टिव क्लास और साप्ताहिक क्विज भी शामिल होंगे।

छात्रों को लाभान्वित करने के लिए क्रैश कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह छात्रों को बेहतर शिक्षण अनुभव देने के लिए लाइव इन क्लास डाउट क्लीयरिंग सेशंस की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके अलावा आकाश के विशेषज्ञ हर रविवार को प्रेरक और सलाह सत्र देंगे। यह क्रैश कोर्स उन छात्रों के लिए फायदेमंद होगा जो अप्रैल 2021 में जेईई मेन देंगे। छात्र इस अवसर का उपयोग अपने घरों के आराम और सुरक्षा में बैठकर अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए कर सकते हैं।

आकाश एडूटीवी पर जेईई क्रैश कोर्स के शुभारंभ पर एईएसएल की सहायक कंपनी आकाश एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नरसिम्हा जयकुमार कहते हैं कि एडूटीवी प्लेटफॉर्म ने टेलीविजन उपयोग करके एक किफायती माध्यम के रूप में सफलतापूर्वक हमारी पहुंच का विस्तार करने में मदद की है। यह आकाश एजुकेशनल सर्विसेज की सभी के लिए गुणवत्ता और सस्ती परीक्षण प्रस्तुत करने की कोचिंग के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो देश में सबसे बड़ा ओमनी-चैनल टेस्ट प्रीप प्लेयर है। जेईई क्रैश कोर्स का शुभारंभ उसी दिशा में अगला कदम है। 


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...