शनिवार, 17 अप्रैल 2021

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य सैनिक बोर्डों की चौथी वेस्ट जोन बैठक

 वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य सैनिक बोर्डों की चौथी वेस्ट जोन बैठक



एजेंसी

नई दिल्ली। राज्य सैनिक बोर्डों (आरएसबी) की चौथी वेस्ट जोन की बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। पूर्व सैनिक कल्याण विभाग (डीईएसडब्ल्यू) के सचिव रविकांत की अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन्न हुई ।

पश्चिम जोन की तीसरी बैठक की एक्शन टेकन रिपोर्ट पर एजेंडे में शामिल नये बिंदुओं के साथ चर्चा की गई। इन विषयों में पूर्व सैनिकों को रोजगार में आरक्षण, कर्मचारियों की कमी, आरएसबी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में देरी, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ के भुगतान में देरी, नई पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) पालीक्लीनिक, नई सीएसडी कैंटीन खोलना और पेंशन से जुड़े मुद्दे शामिल थे।

ईएसडब्ल्यू सचिव ने राज्य सैनिक बोर्डों (आरएसबी) द्वारा उठाए गए मुद्दों पर तत्काल और समयबद्व कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरएसबी को मुद्दों के समाधान में डीईएसडब्ल्यू और केंद्रीय सैनिक बोर्ड से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...