शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

एयरबोर्न टैक्टिशियन नौसेना की हवाई इकाई में शामिल

 एयरबोर्न टैक्टिशियन नौसेना की हवाई इकाई में शामिल



एजेंसी

चैन्नई। कोच्चि के आईएनएस गरुड़ में आयोजित एक शानदार पासिंग आउट परेड में भारतीय नौसेना के ग्यारह अधिकारियों और भारतीय तटरक्षक बल के दो अधिकारियों ने पर्यवेक्षक के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। रीयर एडमिरल राजेश पेंढारकर फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग (एफओएसटी) ने परेड की समीक्षा की और पासिंग आउट अधिकारियों को प्रतिष्ठित गोल्डन विंग्स से सम्मानित किया।

92वें रेग्युलर के अधिकारियों को हवाई नेविगेशन, उड़ान प्रक्रियाओं, हवाई युद्ध में नियोजित रणनीति, पनडुब्बी रोधी युद्ध और हवाई एवियोनिक प्रणालियों के इस्तेमाल में प्रशिक्षित किया गया था। ये अधिकारी भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के ऑन-बोर्ड समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्ध विमानों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

नियमित पर्यवेक्षक कोर्स से लेफ्टिनेंट अंकुश कुमार यादव को उत्तर प्रदेश ट्राफी से सम्मानित किया गया, जिन्हें ओवरऑल ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम आने पर चुना गया, जबकि लेफ्टिनेंट रविन्द्र नैन को बेस्ट इन द फ्लाइंग में सर्वश्रेष्ठ घोषित किए जाने के लिए फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान ट्राफी से सम्मानित किया गया। सहायक कमांडेंट अंकुर सिंह पवार को बेस्ट इन ग्राउंड सब्जेक्ट्स घोषित किए जाने पर सब लेफ्टिनेंट आरवी कुंटे मेमोरियल बुक प्राइज से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भारतीय नौसेना के 04 अधिकारियों ने भी क्वालिफाइड नेविगेशन इंस्ट्रक्टर (क्यूएनआई) के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। क्यूएनआई को जमीन पर और उड़ान के दौरान अनुदेशात्मक तकनीक प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था। उन्हें रणनीति और संवेदकों के इस्तेमाल की गहन जानकारी प्रदान की गई। ये अधिकारी विभिन्न अग्रिम नौसैना वायु स्क्वाड्रन में सैन्य नियुक्ति से पहले ऑब्ज़र्वर स्कूल में क्वालिफाइड नेविगेशन इंस्ट्रक्टर के तौर पर कार्य करेंगे। सफल क्यूएनआई को फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग द्वारा इंस्ट्रक्टर टॉर्च से भी सम्मानित किया गया।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...