रविवार, 11 अप्रैल 2021

वनाग्नि की घटनाओं से तो नही सूख रहे पानी के जलस्रोत!

 वनाग्नि की घटनाओं से तो नही सूख रहे पानी के जलस्रोत!



वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में जलस्रोतों को बचाने का काम

संवाददाता

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग से पहाड़ों की जलधारा देनेवाले जलस्रोत सूखने के कगार पर हैं। जहां शहरी क्षेत्रों में पानी की किल्लत हो रही हैं वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी कम होता जा रहा हैं। समय रहते इन जलस्रोतों पर ध्यान नही दिया गया तो ग्रामीण क्षेत्र में भी पानी की दिक्कतंे होगी। पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में पानी के जलस्रोत बचाने का कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा टिहरी के मरोड़ा में पठवाड़ा जलस्रोत की सफाई की गई।



सूखते जलस्रोतों के बारे में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी का कहना है कि गर्मी आते ही जंगलों में आग लग जाती हैं। पूरे जंगल स्वाह हो जाते हैं, जिसका सीधा प्रभाव प्राकृतिक जलस्रोतो पर पड़ रहा हैं। उनका कहना है कि जो जलस्रोत सदावाहिनी होते थे, आज वे सूखने के कगार पर हैं। समय रहते इन जलस्रोतों की ओर ध्यान नही दिया गया तो वो दिन दूर नही होगा जब पहाड़ के लोग पानी के लिए तरसेंगे। 

उनका कहना है कि इसका सीधा प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों, उनके खेती, पशुपालन, जंगली जानवरों, पशु-पक्षियों और जंगलों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन्हें सूखने से बचाना जरूरी हैं। पहाड़ी व ग्रामीण क्षेत्रों में जो हैंडपंप लगे थे वे भी सूख गए है। उनमें पानी कहां से आएगा! पूरे जंगल तो आग से धधक रहे है। इस तपती गर्मी से भूमिगत जल स्तर ही नही रह गया है। 

डा0 सोनी ने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती जलस्रोतों को बचाने की है ताकि इनमें सदा पानी रह सके और प्राणी जीवन को बचाया जा सके। इसके लिए लोगो को आगे आना चाहिए और जंगलों में आग नही लगानी चाहिए। हमारे जंगल सुरक्षित रहेंगे तो पानी के जलस्रोत भी संरक्षित रहेंगे जिनमें सदा पानी बना रहेगा। 

जलस्रोत के सफाई करने में विपिन मनवाल, राजपाल नेगी, नितिन हटवाल, सर्वेश नेगी आदि सम्मलित हुए।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...