रविवार, 23 मई 2021

खुजली का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज

 समस्या जो कई कारणों से हो सकती है

खुजली का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज 



देहरादून। खुजली एक ऐसी समस्या है, जो किसी एक नहीं बल्कि कई कारणों से हो सकती है। मौसम में बदलाव के कारण, किसी एलर्जी से, किसी केमिकल प्रोडक्ट के स्किन कान्टेक्ट में आने से या अन्य किसी कारण से खुजली हो जाती है। कई लोगों को हाथ-पैरों में खुजली की समस्या सालों पुरानी होती है। जब ये समस्या पुरानी हो जाये तो बढ़ती जाती है, जिसके बाद महंगी टैबलेट और क्रीम का सहारा लेना पड़ता है। 

कुछ ऐसे आयुर्वेद उपाय हैं, जिससे सालों पुरानी खुजली का समाधान चुटकियों में हो जायेगा। आयुर्वेद में ऐसी कई चीजें हैं, जो खुजली दूर करने के लिए रामबाण इलाज मानी जाती हैं। ऐसे कुछ घरेलु उपचारों के बारे में जानते हैं।

बेकिंग सोडाः खुजली की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिये बेकिंग सोड़ा का प्रयोग। सुनकर हैरत जरूर होगी लेकिन खुजली की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए बेकिंग सोडा से अच्छा विकल्प नहीं है। इसमें खुजली से बचाने वाले गुण होते हैं। 

दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच पानी मिलकर इसका पेस्ट बनायें। इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक खुजली वाली जगह पर लगा रहने दें और फिर धो लें। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सावधानी सें करें। किसी कटी या जली हुई जगह पर इसका उपयोग न करें। 

दलिया से देसी इलाजः दलिया में मौजूद एंटीआक्सीडेंट गुण हमें खुजली से बचाते हैं। आप सोच भी नहीं सकते कि सेहत बनाने वाला दलिया खुजली की समस्या से भी छुटकारा दिला सकता है। दलिया में मौजूद एंटीआक्सीडेंट गुण खुजली से बचाते हैं। 

दो से तीन चम्मच दलिए को थोड़े पानी में मिलायें और इसे खुजली वाली जगह पर लगायें। उस भाग को एक कपड़े से ढंक दें और 30 मिनट बाद पानी से धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें। 

नींबूः खुजली दूर करने का यह एक असरदार नुस्खा है क्योंकि नींबू में मौजूद एंटीसिट्रिक एसिड में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। नींबू जलन से बचाने वाले गुणों के कारण ज्यादा जाना जाता है। जब भी खुजली हो तो इसे निचोड़कर खुजली वाली जगह पर लगा लें। इसे सूखने दें और ठंडे पानी से धो लें। यह घर बैठे खुजली दूर करने का असरदार नुस्खा है। 

मिट्टीः खुजली का इलाज प्रफी में किया जा सकता है। मिट्टी से भी खुजली का इलाज संभव है। किसी भी तरह की खुजली हो, एक कप मिट्टी को पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद मिट्टी के इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगायें और सूखने के बाद धो लें। इससे खुजली में आराम मिलेगा।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...