रविवार, 27 जून 2021

वित्तीय वर्ष में एसजेवीएन को 1633 करोड़ रुपए का शुद्व लाभ

 वित्तीय वर्ष में एसजेवीएन को 1633 करोड़ रुपए का शुद्व लाभ 

एसजेवीएन के प्रबन्ध निदेशक नन्द लाल शर्मा 


शुद्व लाभ गत वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 75.61 करोड़ अधिक

संवाददाता

देहरादून। एसजेवीएन ने इस वित्तीय वर्ष में 1633 करोड़ रूपये का शुद्द लाभ अर्जित किया है। एसजेवीएन के प्रबन्ध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसजेवीएन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 1633.04 करोड़ रुपए का शुद्व लाभ अर्जित किया है। यह शुद्व लाभ गत वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 75.61 करोड़ रुपए अधिक है। तब यह 1557.43 करोड़ रुपए था।   

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष में एसजेवीएन ने कुल 3213.07 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है, जो कि गत वित्तीय वर्ष में अर्जित कुल आय 3095.24 करोड़ रुपए से 117.83 करोड़ रुपए अधिक है। इस कारण 10 रुपए प्रति के पफेस वैल्यू के शेयर ईपीएस (प्रति शेयर आय) 3.96 रुपए से बढ़कर 4.16 रुपए हो गया है। 

उन्होंने अवगत करवाया कि निदेशक मंडल ने 2.20 रुपए प्रति शेयर की दर से लाभांश घोषित किया है। इस संदर्भ में 1.80 रुपए प्रति शेयर की दर से अंतरिम भुगतान पहले ही किया जा चुका है तथा 0.40 रुपए प्रति शेयर की दर से भुगतान जल्द ही किया जाएगा। 

उन्होंने बताया हिमाचल प्रदेश में स्थित दो जलविद्युत स्टेशनों तथा गुजरात एवं महाराष्ट्र में दो पवन ऊर्जा स्टेशनों एवं एक सौर ऊर्जा स्टेशन से एसजेवीएन ने कुल 9224 मिलियन यूनिट्स विद्युत का उत्पादन किया है। जबकि इन संयंत्रों की डिजाईन एनर्जी 8700 मिलियन यूनिट्स है। शर्मा ने यह भी बताया कि एसजेवीएन ने गुजरात में 70 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम के साथ एक समझौता किया है।  

उन्होंने बताया एसजेवीएन ने पड़ोसी देशों जैसे नेपाल एवं भूटान में जलविद्युत, सौर विद्युत, पवन विद्युत तथा ताप विद्युत क्षेत्र में 16 विद्युत परियोजनाओं को निष्पादित कर रहा है। एसजेवीएन ने 2016.5 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट तथा 2040 तक 25000 मेगावाट कंपनी बनने का लक्ष्य है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...