शनिवार, 12 जून 2021

पहाड़ों पर पशु चिकित्सकों के अभाव से पशुओं की हो रही दुर्दशा

 पहाड़ों पर पशु चिकित्सकों के अभाव से पशुओं की हो रही दुर्दशा



ले-देकर शहरों में तबादले कराकर पशु चिकित्सक ले रहे मनचाही तैनाती!

संवाददाता

हरिद्वार। यह उत्तराखण्ड का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि यहां पहाड़ों में पशु चिकित्सक सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं देना ही नही चाहता। उसे शहर की चमक-धमक, सुख-सुविधाओं और अपने घर-परिवार के स्वार्थ पहाड़ चढ़ने से रोक लेते है। उनकी इस उदासीनता से पहाड़ों पर पशुओं की दुर्दशा हो रही हैं जिससे पशु पालकों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है।

एक ओर सरकार द्वारा पहाड़ों पर पलायन रोकने के लिये कई योजनाए जैसे दुग्ध डेरी योजना, भेड़ पालन, बकरी पालन, पोल्ट्री फार्म ओर नई योजना जोकि आस्ट्रेलियन भेड़ से उन उत्पादन आदि योजनाएं चलाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन जब पहाड़ पर पशु चिकिसक ही नही चढ़ेगे तो पशुओं को स्वास्थ्य सेवाएं कैसे मिलेगी? खराब स्वास्थ्य सेवाओं के रहते पहाड़ों से पलायन कैसे रोकना संभव हो पायेगा।

पहाड़ों पर पशु चिकित्सकों की उदासीनता के कारण स्वास्थ्य सेवाएं अस्पताल में कंपाउंडर और फार्मेसिस्ट बिना डिग्री के ही स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे है। ऐसा कब तक चलेगा? कब होगी ऐसे डाक्टरों पर कार्यवाही जो पैसों के दम पर पहाड़ों से शहरों में तबादला करा लेते है। पहाड़ांे पर कार्यभार सम्भालने से पहले ही शहरों में अपना तबादला करवा लेते है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं जिसकी शिकायत पिपुल्स फार एनिमल्स संस्था हरिद्वार के पदाधिकारी आदित्य शर्मा ने की हैं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले में पिछले लगभग 10 वर्षाे से कार्यरत पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 रिचा सिंह का कुछ वर्ष पूर्व ही प्रमोशन के साथ तबादला हुआ लेकिन तबादले की वजह से उन्होंने प्रमोशन स्वीकार नही किया। अब पुनः डा0 रिचा का प्रमोशन हुआ है। उनको पदोन्नत कर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद टिहरी गढ़वाल बनाया गया हैं। 

उनके द्वारा प्रमोशन तो स्वीकार कर लिया गया लेकिन तबादला स्वीकार नही किया ओर बकौल आदित्य शर्मा डा0 रिचा ने पैसों की धमक से अपना तबादला पहाड़ पर कार्यभार संभालने से पहले ही हरिद्वार के रुड़की ब्लाक के एक छोटे से तृतीय श्रेणी के अस्पताल बेलड़ी गांव में करा लिया है।

पिपुल्स फार एनिमल्स हरिद्वार के पदाधिकारी आदित्य शर्मा का कहना है कि प्रमोशन के प्रावधन का मजाक बनाया जा रहा है। जिस प्रमोशन में पशु चिकित्सक डा0 रिचा को जनपद टिहरी गढ़वाल का उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बनाया हैं और वह जनपद में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। लेकिन उसको ए ग्रेड अधिकारी होने के बावजूद एक छोटे से गांव में सेवाएं देने के लिये तैनाती दे दी। 

शर्मा ने आशंका जताते हुए कहा कि इससे साफ जाहिर होता हैं कि तबादले में लाखों रुपयांे का लेन-देन हुआ होगा। उन्होंने चिट्ठी लिखकर पशुपालन मंत्री रेखा आर्य से कारवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर हो रही पशुओं एवं पशु पालकों की दुर्दशा को गंभीरता से लेते हुए भ्रष्ट अधिकारियों पर कारवाई की जाये। शर्मा ने उत्तराखंड़ शासन, पशु पालन विभाग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जनपद हरिद्वार एवं अपनी संस्था की मुखिया एवं कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी को भी पूरे प्रकरण से अवगत कराया है। 


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...