शुक्रवार, 18 जून 2021

प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित

 पटवारी ने की डिफेंस कालोनी-बद्रीपुर रास्ते की मौजूदगी की पुष्टि



प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित 

संवाददाता

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में डिफेंस कालोनी में रास्ता खोल जाने को लेकर चल रहा धरना-प्रदर्शन प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया। धरने के तीसरे दिन आखिरकार पटवारी सत्यप्रसाद हजार सरकारी नक्शा लेकर आए। मौका मुआयना करके पटवारी ने साफ कर दिया कि ग्रामीणों का रास्ता 4 मीटर का है अर्थात डिफेंस कालोनी के लिए 12 फिट का रास्ता खोला जाएगा।

पटवारी ने फोन करके डिफेंस कालोनी हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारियों को मौके पर बुलाया लेकिन वे नहीं आए। इस पर पटवारी ने रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रशासन के आश्वासन के बाद इस धरने को स्थगित किया गया है, यदि प्रशासन के आदेश के बाद की कार्यवाही नहीं हुई तो फिर इस रास्ते को खुद ही खोल देंगे।

उक्रांद के खेल प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि डिफेंस कालोनी सोसाइटी ने ऐसा गेट लगा दिया है जैसा कि विदेशी सीमाओं पर भी नहीं होता। उक्रांद महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना इस्टवाल ने पुलिस से बद्रीपुर के ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लिए जाने की मांग की। उन्होंने ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों बद्रीपुर के युवकों ने गेट का विरोध कर गेट तोड़ दिया था जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए थे। पटवारी ने बताया कि सरकारी नक्शे मे 12 फीट रोड है तो गांववासियों की खुशी का ठिकाना न रहा। 

धरना प्रदर्शन में ग्रामीणों के साथ उक्रांद के केंद्रीय युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, केंद्रीय संगठन महा मंत्री संजय बहुगुणा, जिला कार्यकारी उपाध्यक्ष किरन रावत, सीमा रावत, जिला युवा अध्यक्ष दिनेश नेगी, जिला अध्यक्ष दीपक रावत, पूर्व प्रधान विरेन्द्र वालिया, उषा, रीना, शालिनी कैंतुरा, सुमित्रा, पार्षद सचिन थापा, युथ कांग्रेस नेता गौरव सिंह, मोहित वालिया आनंद सिंह आदि प्रदर्शन में शामिल रहे।


 अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...