शुक्रवार, 11 जून 2021

प्रदेश के व्यापारियों-कर्मचारियों के टीकाकरण की मांग

 प्रदेश के व्यापारियों-कर्मचारियों के टीकाकरण की मांग

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश सरकार से मांग



संवाददाता

देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड रजि0 द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों संग एक वर्चुअल मीटिंग की जिसमें सभी ने एक स्वर मंे प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के व्यापारियों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण कराया जाये। 

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों संग एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान कहा गया कि हमारे प्रदेश मंे बार एसोसिएशन एवं प्रेस क्लब में अधिवक्ताओ एवं पत्रकारों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई, इसी प्रकार व्यापारियों को भी कैंप लगाकर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाये। 

व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि प्रदेश में जितने भी छोटे बड़े बाजार है वहां पर सरकार द्वारा कैंप लगवाकर व्यापारियों एवं उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों का टीकाकरण करवाये ताकि कोरोना संक्रमण को खत्म किया जा सके। देहरादून मंे पलटन बाजार, धामावाला मंे यदि वैक्सीनेशन कैंप मिशन स्कूल जैसी जगह मंे लग जाए तो वहां आसपास के बाजारों के व्यापारी एवं उनके कर्मचारी आसानी से टीकाकरण करा सकते है।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने कहा कि प्रदेश के सभी बाजारों मंे आसपास ही कहीं जगह देखकर कैंप लगवाये जाये ताकि प्रदेश के सभी व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों का टीकाकरण हो और व्यापारी वर्ग भी निर्भय होकर व्यापार कर सके।

वर्चुअल मीटिंग में मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा, विजय बग्गा, सुशील अग्रवाल, रवि मल्होत्रा, बलदेव पाराशर, राकेश किशोर गुप्ता, पंकज दिदान, हरीश विरमानी, राजीव सच्चर, दिव्य सेठी, शेखर फुलारा, मनीष मोनी, मोहित मेहता, नितेश मल्होत्रा, हरमीत जायसवाल, अमरदीप सिंह, हेम रस्तोगी, पुनीत सेहगल, दीपू नागपाल, सुरेश गुप्ता, विनीत मिश्रा, गोपाल कपूर, सनी कुमार, सचिन डोरा, विनीत नागपाल आदि व्यापार गण मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...