शुक्रवार, 18 जून 2021

चिकित्साकर्मियों पर हो रही हिंसा के खिलाफ बांधी काली पट्टी

 वेलमेड अस्पताल द्वारा डॉक्टरों आईएमए को समर्थन



चिकित्साकर्मियों पर हो रही हिंसा के खिलाफ बांधी काली पट्टी
संवाददाता
देहरादून। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन दिवस मनाया गया जिसके समर्थन में वेलमेड अस्पताल के डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर ओपीडी की। चिकित्साकर्मियों पर हो रही हिंसा के लिए डॉक्टरों  की चिंता, नाराजगी एवं एकजुटता प्रदर्शित करने के तहत यह विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही योद्धाओं की रक्षा करो नारे के साथ डॉक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों पर हमले रोकने की मांग भी की गई।
वेलमेड हॉस्पिटल के सीएमडी और वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डा0 चेतन शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में डॉक्टर्स और हैल्थकेयर वर्कर्स के साथ हुई हिंसा की हम कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि  जिस कोविड काल में डॉक्टर्स व हैल्थकेयर वर्कर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात मरीजों की सेवा की, उन कोरोना योद्धाओं के साथ इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...