सोमवार, 5 जुलाई 2021

गौरा देवी की स्मृति पर पर्यावरण बचाओ आंदोलन

 गौरा देवी की स्मृति पर पर्यावरण बचाओ आंदोलन 



संवाददाता

देहरादून। चिपको आंदोलन की जननी गौरादेवी की पुण्यतिथि पर पर्यावरण बचाओ आंदोलन द्वारा उन्हें याद किया गया। 

गौरा देवी की स्मृति में गढ़ी कैंट कोतवाली प्रभारी विद्याभूषण नेगी को नींबू, चकोतरा, अमरूद, अनार वह जामुन के फलदार पौधे भेंट किए। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी नेगी ने कहा कि वे इन पौधों को कोतवाली परिसर में लगाएंगे और उनकी रक्षा करेंगे। 

पर्यावरण आन्दोलन के संयोजक चन्दन सिंह नेगी ने कहा कि गौरादेवी की पुण्यतिथि पर फलदार पौधे भेंट कर उन्हें याद किया गया है। हमारे आसपास बढ़ता प्रदूषण व वातावरण में हो रहे बदलाव में पेड़ पौधों का महत्त्व बढ़ जाता है। 

उन्होंने कहा कि इस बरसात में अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। 

इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी व सिपाही मौजूद थे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...