सोमवार, 19 जुलाई 2021

संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आन्दोलन कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प

 उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की आम सभा आयोजित

संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आन्दोलन कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प 



संवाददाता

देहरादून। उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की आम सभा एसोसिएशन कार्यालय माजरा में आयोजित हुयी। सभा की अध्यक्षता आनन्द सिंह रावत ने की। सभा का संचालन पवन रावत ने किया। सभा को केन्द्रीय अध्यक्ष जगदीश चन्द्र पन्त एवं केन्द्रीय महासचिव संदीप शर्मा ने संबोधित किया और मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री तथा उत्तरखण्ड शासन एवं निगम प्रबन्धन से समय रहते जूनियर इंजीनियर्स की समस्याओं के समाधान की मांग की।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा के तीनों निगमांे यूपीसीएल/पिटकुल/यूजेवीएनएल में दिनांक 31/12/2016 तक लागू ए0सी0पी0 की व्यवस्था सीधी भर्ती की नियुक्ति तिथि से प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः 9 वर्ष, 14 वर्ष एवं 19 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर पूर्व में प्रचलित व अनुमन्य पे मैट्रिक्स में (नान फक्शनल वेतनमान की उपेक्षा करते हुए) दिनांक 01/01/2017 से भी यथावत अनुमन्य कराने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाये।

उन्होंने कहा कि अवर अभियन्ताओं को दिनांक 01/01/2006 से ग्रेड वेतन रूपये 4800.00 दिया जाये। उत्तराखण्ड के शासकीय विभागों की भांति ऊर्जा के तीनों निगमों में भी 30 सितम्बर 2005 तक नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन की व्यवस्था अविलम्ब लागू की जाये तथा 01 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ से आच्छादित करने हेतु कार्यवाही की जाये।

वक्ताओं ने कहा कि नवनियुक्त सहायक अभियन्ताओं, अवर अभियन्ताओं एवं तकनीकी ग्रेड द्वितीय को पूर्व की भांति कमश 3, 2 व 1 प्रारम्भिक वेतनवृद्वि का लाभ देते हुए वेतनमान निर्गत किया जाये। ऊर्जा के तीनों निगमों में सातवें वेतन आयोग के अनुसार कार्मिकों को अनुमन्य विभिन्न भत्तो का पुनरनिरीक्षण किया जाये।

सेवा नियमावली में किसी भी संवर्ग की सेवाशर्त पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद से कमतर ना हो। पूरे सेवाकाल में एक बार पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ दिया जाये। 

सभा में सर्वसम्मति से उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा दिये गये आन्दोलन कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प किया गया।

सभा में मुख्य तौर पर राकेश सिंह, बबलू सिंह, मनोज कांडपाल, दिनेश सेमवाल, रत्नेश बिष्ट, जगदीश चन्द्र पन्त, आनन्द सिंह रावत, पवन रावत, आनन्द प्रकाश राठी, प्राची मित्तल, आरिफ, सन्तोष कुमार, चतरसिंह राणा, नितिन बुड़ाकोटी, आदि उपस्थित थे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...