सेना की टीम तेहराम ग्लेशियर की चोटियों पर करेगी फतह
तेहराम शेहर ग्लेशियर की पांच अछूती चोटियों पर एक साथ चढ़ने का होगा प्रयास
एजेंसी
लद्दाख। सियाचिन बेस कैंप से मेजर जनरल आकाश कौशिक चीफ आफ स्टाफ, फायर एंड फ्रयूरी कार्प्स द्वारा सियाचिन ग्लेशियर के पास तेहराम शेहर ग्लेशियर में स्थित पांच अछूती चोटियों पर एक साथ चढ़ने के लिए एक अभियान को हरी झंडी दिखाई गई।
लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट अप्सराll I, अप्सराll II, अप्सराll III, पीटी-6940 और पीटी-7140 एक साथ चढ़ने का प्रयास करेगी। बेस कैंप में आयोजित समारोह में सियाचिन बेस कैंप में तैनात सैनिकों के साथ-साथ भारतीय सेना में सेवारत अनुभवी स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।