गुरुवार, 26 अगस्त 2021

शिक्षा निदेशालय में बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का सांकेतिक धरना

 शिक्षा निदेशालय में बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का सांकेतिक धरना



प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बीएड प्रशिक्षितों ने दर्ज करायी उपस्थिति 

संवाददाता

देहरादून। बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी एक सूत्राीय मांग वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में समस्त रिक्त पदों को शामिल करते हुए भर्ती को कुल 4,000 पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रदान किये जाने को लेकर विधायक ट्रांजिकट होस्टल रेसकोर्स में अनेक विधायकों से शिष्टाचार भेंट की तथा विधायकों के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री तथा शिक्षामंत्री के नाम समर्थन पत्र प्रेषित करवाया।



बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने विधायकगणों से अनुरोध किया कि वर्तमान में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के 2,287 रिक्त पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती गतिमान है मगर राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में 31 मार्च 2021 तक लगभग 4,000 पद रिक्त है जिन्हें गतिमान भर्ती में शामिल किया जाना चाहिए, जिससे शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षक तथा बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके ।

महासंघ के प्रदेश महासचिव बलबीर बिष्ट ने कहा कि वर्तमान में गतिमान शिक्षक भर्ती विगत लंबे समय से उच्च न्यायालय में दायर विभिन्न याचिकाओं के कारण लंबित है मगर सरकार तथा विभाग न्यायालय के वादों के जल्द निस्तारण हेतु किसी भी प्रकार की तत्परता नही दिखा रही है जिसके कारण प्रदेश के बीएड प्रशिक्षित में भारी रोष है। राज्य सरकार को बीएड प्रशिक्षितों की पीड़ा को समझते हुए सभी याचिकाओं के जल्द निस्तारण हेतु उत्तराखंड सरकार के महाधिवक्ता के द्वारा सभी याचिकाओं का जल्द निस्तारण किया जाना चाहिए।

बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक ट्रांजिकट होस्टल में जिन विधायकों से शिष्टाचार भेंट की उनमे राम सिंह कैड़ा, महेश नेगी, महेश जीना, महेंद्र भट्ट, दलीप रावत, भरत चौधरी, बलवंत सिंह भौर्याल, सुरेश राठौर, चंदन राम दास, धनसिंह नेगी, विनोद कण्डारी, देशराज राज कर्णवाल (सभापति सूचना एवं प्रौद्योगिकी), मनोज रावत, राजकुमार से शिष्टमण्डल वार्ता की। समस्त विधायकगणों द्वारा मुख्यमंत्री और शिक्षामंन्त्री से बीएड प्रशिक्षितों की मांग पहंुचाने का संकल्पित आश्वासन भी दिया।

बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, प्रदेश महासचिव बलबीर बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य परमार, महामंत्री राजकिशोर शाह चमोली, सलाहकार अर्पण जोशी हरिद्वार, प्रमोद कुमार नैनिताल, अभिषेक भट्ट रुद्रप्रयाग, उपेंद्र शर्मा पुरोला उत्तरकाशी, अमित टिहरी, कार्यकरणी के सदस्य गंगा सिंह बिष्ट अल्मोड़ा, हेमू बिष्ट अल्मोड़ा, भवान सिंह नैनीताल, दीपक कुमार नैनीताल, बपिर्फयां लाल बड़कोट उत्तरकाशी, अरविंद शाह आदि उपस्थित रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...