सोमवार, 2 अगस्त 2021

आरोप- झूठे हथकंडो से प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही आप पार्टी

 आम आदमी पार्टी पूर्व सैनिकों के वोट की हकदार नहींः कै0 बलवीर सिंह रावत



आरोप- झूठे हथकंडो से प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही आप पार्टी

संवाददाता

देहरादून। कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन बलवीर सिंह रावत ने कहा है कि आम आदमी पार्टी पूर्व सैनिकों के वोट लेने के अधिकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी सेना के सर्जिकल पर सवाल खड़े करती है और झूठ प्रचारित करने का काम करती है। 

कै0 रावत ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए सीधे-सच्चे तथा स्वभाव के धनी राष्ट्रव्यापी आंदोलन के शिरोधारा पूर्व सैनिक अन्ना हजारे का साथ छोड़ उन्हें दरकिनार किया है। अन्ना हजारे वर्ष 1960 में भारतीय सेना के आर्मी सप्लाई कोर में ड्राइवर के रूप में भर्ती हुए थे और वर्ष 1975 में नायक के पद के साथ सेवानिवृत्त हुए हैं। तत्पश्चात वे निरंतर समाज सेवा करते आ रहे हैं। 

कै0 बलवीर सिंह रावत नें कहा कि वे उत्तराखंड की जनता को इस सच्चाई से अवगत करना करना चाहता हूं कि आप पार्टी के नुमाइंदे मोबाइल पर संदेश भेज रहे हैं कि कर्नल कोठियाल करगिल की जंग में थे और उन पर दो गोलियां लगी है, जो कि उनके शरीर में अभी तक है। ऐसे नुमाइंदों को सीख देना चाहते है कि कर्नल कोठियाल कारगिल की जंग में नहीं शामिल नहीं थे।

कै0 रावत ने कहा कि तब कर्नल कोठियाल की यूनिट चौथी गढ़वाल राइफल सेंट्रल कमांड के अंतर्गत लखनऊ में कार्यरत थी। इसलिए इस तरह के झूठे हथकंडो से सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड प्रदेश की जनता को जहां हर परिवार का एक बहादुर जांबाज सैनिक सेवा में अथवा सेवा कर चुके हैं, उनको गुमराह करना उचित नहीं है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...