विचार से सक्षम व्यक्ति असफल होने से नहीं, प्रयत्न न करने से डरेगा
धैर्य और सहिष्णुता के स्तर में गिरावट वैश्विक चुनौती
हरीश बड़थ्वाल
नई दिल्ली। दशकों पुराने आबिद सुरती के एक कार्टून में, एक पिता अपने बेटे की जबरदस्त धुनाई करते दिख एकता है। पड़ोसी के पूछने पर बताते हैं, ‘कल इसका रिजल्ट आने वाला है और तब तक मैं इंतजार नहीं कर सकता’।
घंटी बजाने पर दरवाजा तुरंत न खुलना, रेस्तरां में आर्डर की आइटम प्रस्तुत होने में देरी, झट से उत्तर न मिलना, हार्न देने पर धीमे चलते वाहन द्वारा मार्ग न छोड़ना जैसी स्थितियों में आपा खोकर लड़़ने लगना, अधकचरी सोच का लक्षण है। स्वस्थ वृत्ति का तकाजा है, उन संभावनाओं की अनदेखी न हो जिनके कारण सामने वाला हमारे अनुकूल आचरण नहीं कर रहा, नामालूम वह विक्षिप्त, दुविधाग्रस्त या संताप में हो। हम मान लेते हैं, वह जानबूझ कर हमारी नहीं सुन रहा। किसी को समझने से पहले उसे समझाने, परखने या उसके बारे में राय बनाने का अर्थ है हमें अपनी सोच दुरस्त करनी चाहिए। किसी के बाबत आपकी राय अधिक सटीक तब होगी जब बरसों-बरस विभिन्न अवसरों में उसे देखते, बरतते रहे हैं।
हरीश बड़थ्वाल
किन्हीं कारणों से सभी समुदायों में धैर्य और सहिष्णुता के स्तर में गिरावट वैश्विक चुनौती बन चुकी है। तनाव, उद्विग्नता, और अवसाद जैसी मानसिक व्याधियों में अनवरत बढ़त हो रही है। मानसिक रोगों का इलाज लेने वालों से कहीं गुना वे बेचारे हैं जिन्हें अनुमान ही नहीं कि वे मानसिक विकृति या व्याधि से ग्रस्त हैं। वैचारिक उन्नति और ठीक ठाक जीने के संदर्भ में अनजान होना उतना जोखिम भरा नहीं जितना अपनी बेहतरी इच्छा न होना।
शरीर में तो बहुत कुछ करने में सामर्थ्य है, यह मस्तिष्क को समझाना होता है। स्वस्थ काया के बावजूद अनेक जन सदा इस भ्रम में जीते हैं कि उसके अंग-प्रत्यंग पफलां कार्य कर ही सकते, ऐसे व्यक्ति वैचारिक अपंगता के शिकार हैं। जब आप जैसा एक व्यक्ति अमुक कर सकता है यह कैसे संभव है कि आप नहीं कर सकते, गड़बड़ सोच में है। विचार से सुदृढ़ व्यक्ति जानता है कि प्रभु का प्रतिरूप होने के कारण वह अथाह ऊर्जा से परिपूर्ण है जिसके समुचित दोहन से आश्चर्यजनक, विश्वसनीय कार्य संपादित किए जा सकते हैं।
जब दो व्यक्तियों में से एक कहता है, मैं फलां कार्य कर सकता हूं और दूसरा कहता है, मैं नहीं कर सकता तो दोनों सही होते हैं। वैचारिक रूप से संपन्न व्यक्ति हौसलों से सराबोर होगा, मुंह लटकाया नहीं। वह जानता है कि कोई पराजित तभी होता है जब पराजय को अंतिम सत्य मान लिया जाए। समूचा खेल शारीरिक बल से अधिक मन को उत्साही और पाजीटिव मुद्रा में ढ़ाले रखने का है। वोल्टेयर ने कहा, ‘प्रतिदिन ग्राही, प्रसन्न मुद्रा में रहने का निर्णय अहम और अत्यंत साहसपूर्ण होता है’।
अपने हित न जानने वाला वैचारिक रूप से पंगु हैं, उसकी स्थिति शारीरिक अपंगों से अधिक शोचनीय है। विचार से सक्षम व्यक्ति असफल होने से नहीं, प्रयत्न न करने से डरेगा, वह दूसरों को परख-परख कर एकाकी पड़ जाने के बजाए उन्हें समझने की चेष्टा करेगा, इस प्रक्रिया में अन्यों से उसके अच्छे, सौहार्दपूर्ण हो जाएंगे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।