बुधवार, 29 सितंबर 2021

सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ का ध्यानाकर्षण सत्याग्रह कार्यक्रम निरस्त

 यूपीजेई एसोसिएशन के सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ का ध्यानाकर्षण सत्याग्रह कार्यक्रम निरस्त



प्रबन्ध निदेशक संग सकारात्मक वार्ता के बाद सत्याग्रह कार्यक्रम निरस्त

संवाददाता

देहरादून। उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन के सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0 के प्रबन्धन से द्विपक्षीय वार्ता हुई। जिसमें सेवानिवृत्त कार्मिकों, अवर अभियन्ताओं, सेवानिवृत्त प्रोन्नत अभियन्ताओं, दिवंगत अभियन्ताओं के आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। प्रबन्ध निदेशक ने सकारात्मक रूप से चर्चा करते हुए समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया। 

वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई जिसको देखते हुए उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर्स ऐसोसिएशन के सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ का उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0 के मुख्यालय पर प्रस्तावित ध्यानाकर्षण सत्याग्रह के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया।

वार्ता में प्रबन्ध की ओर से प्रबन्ध निदेशक, निदेशक (मा0सं0) निदेशक (वित्त) एवं महाप्रबन्धक (मा0सं0) उपस्थित रहे तथा एसोसिएशन की ओर से सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ई0 जी0एन0 कोठियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई0 आर0के0 जैन, उपाध्यक्ष ई0 डी0एस0 गौड, सचिव ई0 एस0के0 जैन, प्रचार सचिव ई0 ए0के0 स्वामी, ई0 रामनाथ सैनी (उपसचिव यूजेवीएन लि0), ई0 सतीश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...