बुधवार, 8 सितंबर 2021

पदवृद्वि की मांग को लेकर बीएड प्रशिक्षितों का धरना जारी

पदवृद्वि की मांग को लेकर बीएड प्रशिक्षितों का धरना जारी

शिक्षा निदेशालय में आंदोलनरत है आक्रोशित बीएड टीईटी प्रशिक्षित



संवाददाता

देहरादून। शिक्षा निदेशालय बीएड टीईटी प्रशिक्षितों का धरना जारी है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनेक बीएड प्रशिक्षित महासंघ के धरने में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहें है।

बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा आरके उनियाल से वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में पदवृद्वि हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने में हो रहे विलम्ब को लेकर मुलाकात की जिसमंे निदेशक ने बताया कि रिक्त पदों का आंकड़ा जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा अभी तक उपलब्ध न होने के कारण समय लग रहा तथा निदेशक ने आगामी दो दिनों में रिक्त पदों का आंकड़ा मिलने पर ही शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। 

बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ की प्रदेश महिला अध्यक्षा विजय लक्ष्मी ने कहा कि यदि निदेशालय से पदवृद्वि का प्रस्ताव शासन में नही भेजा जाता है तो हमंे मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन तथा प्रशासन की होगी।

उत्तरकाशी के सीमांत गांव से आंदोलन में प्रतिभाग करने पहंुचे हरि थपलियाल तथा नरेश डोभाल ने कहा कि विभागीय अधिकारियों तथा शिक्षामंत्री के साथ महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की संयुक्त बैठक में शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि आगामी दो दिनों में 31 मार्च 2022 तक के समस्त रिक्त पदों का ब्यौरा सरकार को उपलब्ध कराया जाये तथा रिक्त पदों का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये मगर विगत एक सप्ताह बीतने के बाद भी अभी तक शासन तथा प्रशासन स्तर पर पदवृद्वि के लिए कोई ठोस कार्यवाही होते हुए नही दिख रही है जिसके कारण बीएड प्रशिक्षितों में रोष है।

आंदोलन में सीमांत जनपद चमोली से पहंुची रीना कोहली ने कहा कि अनेक महिलाएं दूर दराज जनपदों से इस आशा के साथ पहंुची है कि सरकार गतिमान शिक्षक भर्ती में 31 मार्च 2022 तक के समस्त रिक्त पदों को शामिल करेगी मगर ऐसा कुछ होते हुए दिख नही रहा है जिससे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पहंुची सभी महिला प्रशिक्षितों ने आगामी दो दिन बाद से रात्रि धरने में भी महासंघ के साथ अपनी सहभागिता देने का निर्णय लिया है।

महासंघ के धरने में नरेंद्र तोमर, राजीव राणा, बलबीर बिष्ट, अरविन्द राणा, प्रमोद राज शाह, राजेन्द्र चौहान, गणेश, ओमप्रकाश, दिनेश, नवल, प्रीति, उर्मिला शाह, सुनीता, संगीता आदि अनेक प्रशिक्षित उपस्थित थे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...