शनिवार, 13 नवंबर 2021

लेखन एवं पत्रकारिता क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार एस0पी0 सबरवाल का सम्मान

समाज में विशेष योगदान देने वाले समाजसेवियों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

लेखन एवं पत्रकारिता क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार एस0पी0 सबरवाल का सम्मान



संवाददाता

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा परिसर देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पत्रकारिता के इनसाइक्लोपीडिया कहे जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक एस0पी0 सबरवाल समेत समाज में विशेष योगदान देने वाले 21 समाजसेवियों को सम्मानित किया। इस दौरान उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने समाजसेवियों को गैरसैण विधान सभा भवन का प्रतीक चित्र एवं गंगाजल भी भेंट किया। 



विशिष्ट समाजसेवी जिन्हें सम्मानित किया गया उनमें लेखन एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार एस0पी0 सबरवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े देवेंद्र सकलानी, समाजसेवी चंदन लाल अग्रवाल, घनश्याम, संघ के पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में कार्य करने वाले प्रेम बुडाकोटी, कुंवर सिंह तोमर, हिमालयन ड्रग कंपनी के प्रेसिडेंट डा0 एस0 फारुख, ताराचंद अग्रवाल, नीरज मित्तल, ताराचंद गुप्ता, हरीश कंबोज, विजय शर्मा, हर्षवर्धन मिश्रा, राजकुमार, डा0 विजय पाल सिंह, रणजीत शिवाजी ज्याला, राम सिंह, रणजीत सिंह बिष्ट, विपिन भट्ट को सम्मानित किया गया। 



इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महिलाओं का अहम योगदान रहा है। उत्तराखंड की पहचान देश-दुनिया में देवभूमि के रूप में है। हमें इस पहचान को बनाए रखना है। हमें उत्तराखंड की समृद्व संस्कृति पर गर्व है। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हमेशा शहीदों का ऋणी रहेगा। राज्य आन्दोलन के शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्वांजलि यही होगी कि हम उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य बनाए। अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व सम्मानित जीवन जीने का अधिकार होता है। इन्हीं अधिकारों के सपनों को लेकर अलग उत्तराखंड राज्य के लिए संघर्ष किया गया था। अगर हम सभी ईमानदारी से कोशिश करें तो अवश्य ही एक ऐसा उत्तराखंड बनाने में सफल होंगे जहां सभी क्षेत्रों की बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी, सभी को आगे बढ़ने के तमाम अवसर और साधन उपलब्ध होंगे।

इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, अनु सचिव नरेंद्र रावत, अनु सचिव मनोज कुमार, अनु सचिव हेम पंत, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत, अनु सचिव नीरज गौड, श्रीमती संतोष आनंद, मनु सबरवाल, दलजीत कौर ‘पिंकी’, नयना, प्रतिष्ठा सबरवाल सहित विधानसभा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भारत चौहान द्वारा किया गया।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...