शनिवार, 27 नवंबर 2021

शासन के निर्देशों को हवा में उड़ा रहे विभागाध्यक्ष: मोर्चा

शासन के निर्देशों को हवा में उड़ा रहे  विभागाध्यक्ष: मोर्चा     



# मातहत अधिकारी भी कर रहे इनका अनुसरण, नहीं ले रहे जनसमस्याओं के निराकरण में दिलचस्पी
# कई-कई माह तक नहीं होता फाइलों का मूवमेंट| #मुख्यमंत्री मामले का संज्ञान लें कराएं मॉनिटरिंग             
संवाददाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में अधिकांश विभागों के  निकम्मे एवं गैर जिम्मेदार अधिकारियों को शासन एवं मुख्यमंत्री के निर्देशों की भी कोई परवाह नहीं है, जिसका प्रमाण यह है कि कई- कई महीनों तक फाइलों पर कार्रवाई तो दूर, फाइलों का मूवमेंट तक नहीं हो पाता, जिसकी वजह से आमजन व कर्मचारियों के हितों से जुड़ी पत्रावलियां रास्ते में ही दम तोड़ देती हैं तथा मजबूरन आमजन व पीड़ित कर्मचारियों को आंदोलनों का सहारा लेना पड़ता है।         
नेगी ने कहा कि इस मामले को लेकर मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर निकम्मे एवं गैर जिम्मेदार अधिकारियों के पेंच कसने, मामले में मॉनिटरिंग कराने एवं इनके खिलाफ कार्यवाही करने का आग्रह किया है। नेगी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि शासन के निर्देशों को भी अधिकांश विभागाध्यक्ष हवा में उड़ा रहे हैं तथा इनका अनुसरण कर मातहत अधिकारी भी पत्रावलियों के निस्तारण में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। कई मामलों में तो मुख्य सचिव तक को इनको हिदायत देनी पड़ती है तथा कई बार शासन कई-कई अनुस्मारक भेजकर इनको चेताने का काम करता है, तब जाकर कहीं पत्रावली मूवमेंट करती है या फिर व्यक्ति अपने संबंधों एवं प्रयास के आधार पर पत्रावलियों को एक पटल से दूसरे पटल पर पहुंचाने में सफल होता है।                   
पत्रकार वार्ता में ओपी राणा व अमित जैन भी मौजूद थे।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...