सोमवार, 22 नवंबर 2021

छात्र-छात्राओं को सफल होने के गुर बताये गए

 भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम



छात्र-छात्राओं को सफल होने के गुर बताये गए 

कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप थाना लैंसडाउन के प्रभारी संतोष सिंह कुँवर उपस्थित रहे। 

मुख्य वक्ता के रूप में संतोष सिंह ने छात्र-छात्राओं को सफल होने के गुर बताते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में तीन प्रमुख गुणों स्वास्थ्य रक्षा, दृढ़ संकल्प शक्ति एवं ईमानदारी का अनुशीलन करना चाहिए। इन गुणों को आत्मसात अवश्य करने से वे जीवन के कठिन से कठिन लक्ष्य भी आसानी से हासिल कर सकेंगे। 

इसके साथ ही थाना प्रभारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशाखोरी की लत से बचने एवं अपनी किसी समस्या जिसको बताने में उन्हें संकोच होता हो, उसे महाविद्यालय के शिकायत निवारण बाक्स में डालने के लिये प्रेरित किया। 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 मामचंद्र ने छात्र-छात्राओं को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के गुर बताए तथा आश्रित रहने के बजाय उन्हें केवल सरकारी नौकरी पर स्वउद्यमिता के द्वारा स्वरोजगार के लिये भी अभिप्रेरित किया। 

कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान के प्रभारी डा0 आरके द्विवेदी ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा प्रो0 एसपी मधवाल, डा0 आर0के0 सिंह, डा0 मो0 शहजाद, डा0 पवनिका चंदोला, डा0 हिमानी, डा0 गुंजन आर्या एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...