बैलजूड़ी-गढ़ीनेगी व काशीपुर मानपुर मार्ग पर 131 अतिक्रमण
संवाददाता
काशीपुर। काशीपुर से बैलजूड़ी होते हुये गढ़ीनेगी जाने वाले 8 किमी लम्बे बैलजूड़ी-गढ़ीनेगी मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 75 अतिक्रमण तथा काशीपुर स्टेडियम से मानपुर होते हुये फिरोजपुर तक जाने वाले 2 किमी लम्बे मार्ग पर 56 कुल 131 अतिक्रमण चिन्हित किये गये हैं। काशीपुर-मानपुर मार्ग का एक भाग वर्तमान में रामनगर-जसपुर बाईपास के रूप मंें भी प्रयोग हो रहा हैै। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) को लोक निर्माण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ है।
काशीपुर निवासी नदीम उद्दीन ने लोक निर्माण विभाग काशीपुर के लोक सूचना अधिकारी से रामनगर-जसपुर बाईपास के रूप में प्रयोग किये जाने वाले मार्ग की चौड़ाई मांगी थी। इसके उत्तर में निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग काशीपुर के लोक सूचना अधिकार्री इं0 आरपी उपाध्याय ने अपने पत्रांक 1995 से मानपुर रोड गढ़ीनेेगी मार्गों के 131 अतिक्रमणकारियों की सूची सहित सूचना उपलब्ध करायी हैै।
उपलब्ध सूचना के अनुसार बैलजूड़ी-गढ़ीनेगी के 8 किमी मार्ग से मार्ग की स्थाई भूमि की सूचना के अन्तर्गत इसकी किमी गढ़ीनेगी में चौैड़ाई रेलवे बाउन्ड्री से 35 फिट तथा किमी 5, 6 व 8 बैलजूड़ी मेेें 38 फिट दर्शायी गयी हैै। मानपुर रोड के दोनों किमी में मार्ग की स्थाई भूमि मार्ग के मध्य से 30 फिट दर्शायी गयी हैं।
उपलब्ध अतिक्रमणकारियों की सूची में स्टेडियम रोड किमी 1 में कुल 43 अतिक्रमण दर्शाये गये हैैं। इसमें पक्का भवन, बाउण्ड्री वाल के रूप में अतिक्रमण दर्शाये गये हैं। इसमें अतिक्रमण करने वालों की सूची में सुनील छाबड़ा, इसरत जहां, रहीशुद्दीन, रफी अहमद, इमामन, अशोक कुमार, अमरजीत, भोजराज, महिपाल, कन्या देवी, विजेन्द्र सिंह, मुन्ना भटनागर, सुनील कुमार, अनील कुमार, वीरेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, वीरेन्द्र सिंह रावत, आमोद कुमार, संजीव रावत, जसवन्त सिंह, बलजीत सिंह, डा0 सुन्दरियाल, कान्ति देवी, अतीक, अर्जुन सिंह के नाम शामिल हैं। जबकि किमी 2 में कचनाल गाजी के 13 अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के नाम शामिल हैै। इसमें भुवन चन्द्र सिंह, हिमांशु, उजाला हास्पिटल, संजना शर्मा, अर्जुुन सिंह, केशव सरन, आरके फ्रलोर मिल, स्वदेश कुमारी, भगवन्त सिंह के नाम शामिल हैैं।
उपलब्ध बैलजेड़ी-गढ़ीनेगी मार्ग पर अतिक्रमण की सूची के अनुसार कुल 75 अतिक्रमणोें में ग्राम बैलजूड़ी में सर्वाधिक 39, ग्राम बैंतवाला में 23 तथा गढ़ीनेगी में 13 अतिक्रमण दर्शाये गये हैैं। बैलजूड़ी में किमी 8 मेें 23 अतिक्रमण करनेे वालों में लईक हुसैन, जमील, आरिफ, इदरीश, मौैमिन, असगर अली, तसलीम, फारूख चौैधरी, हसीन खान, मौ0 हसन, अनीस, मौै0 यूसपफ, रईस अहमद, जरीना, हकीम अली, मौ0 नबी, हासिम अली के नाम शामिल हैै। बैैलजूड़ी में ही किमी 6 में 15 अतिक्रमण करनेे वालों में इदरीश, गुलाम हुसैन, मौ0 जान, कलुआ, बाजिद अली, इतवारी, शाकिर हुसैन, अब्दुल वाहिद, इब्ले हसन, गफ्रफार, मौ0 उमर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैलजूड़ी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैलजूड़ी शामिल हैै। किमी 6 में ग्राम बैंतवाला के दो अतिक्रमणों में जयचन्द्र तथा जयप्रकाश के नाम हैै जबकि किमी 5 में ग्राम बैंतवाला के 21 अतिक्रमणों करनेे वालोें में वीरेन्द्र, पवन कुमार, राम कुंवर सिंह, देवी सिंह, कृपाल सिंह, मुगनेश, घनश्याम सिंह, ओम प्रकाश, शंकर, नारायण दास, प्रेम सिंह, विनोेद, धर्मेन्द्र सिंह, नरेश, बाबूराम, उजी अहमद, सलीम, सखावत हुसैन के नाम शामिल हैै। जबकि किमी 1 में ग्राम गढ़ीनेगी के 13 अतिक्रमण करने वालों में धर्मेन्द्र सिंह, दर्शन सिंह, काली चरन, छोटे लाल, पप्पू मोहन, अनिल तथा सुनील के नाम शामिल हैै।
उपलब्ध सूची में जहां कई नाम अनेक बार सम्पत्ति वार दर्ज किये गये हैं, वहीं ग्राम बैलजूड़ी के अतिक्रमणकारियों में 3 स्थानों पर नाम के स्थान पर अज्ञात दर्ज हैै।
आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।