वेलमेड फेस्ट फूड में स्वाद व पोषण एक साथ
वेलमेड हॉस्पिटल ने नए साल पर लोगों को पोषणयुक्त खाने को लेकर किया जागरुक
संवाददाता
देहरादून। टर्नर रोड़ स्थित वेलमेड हॉस्पिटल ने नववर्ष के उपलक्ष में एक फूड फेस्ट का आयोजन किया। जिसमें लोगों को सही व पोषणयुक्त भोजन के प्रति जागरुक किया गया। इस फेस्ट में हॉस्पिटल के स्टॉफ की 10 टीमों ने स्वाद व स्वास्थ्यवर्धक खाने का स्टॉल लगाया। स्टॉल में पाचन तंत्र को मजबूत बनाने वाले फाइबरयुक्त स्वीट कार्न, नए तरीके से बनाई गई कम कैलोरी की वेज बिरयानी, विटामिन्स, कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर गाजर का हलवा जैसी कई डिश बनाई गई, जिनको डायटिशियन की देख-रेख में बनाया गया। इस फूड फेस्ट में खाना इतना स्वादिष्ट था कि मात्र तीन घंटों में ही सारा खाना खत्म हो गया था।
इस मौके पर वेलमेड हॉस्पिटल के सीएमडी डा0 चेतन शर्मा ने कहा कि गलत खान-पान की आदतें हमारी शरीर पर भारी पड़ जाती है। लोग स्वाद के लिए अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हैं और कई सारी बीमारियों को न्यौता देते हैं, इसीलिए हमने सोचा कि नए साल पर लोगों को पोषणयुक्त भोजन के प्रति जागरुक करेंगे। स्वाद और पोषण दोनों एक साथ मिल सकते हैं, इसके लिए हमारे स्टॉफ ने बड़ी मेहनत से फूड फेस्ट में प्रतिभाग किया और स्वाद के साथ-साथ न्यूट्रिशन का भी पूरा ध्यान रखा गया।
वेलमेड हैल्थकेयर सोसायटी के कोऑर्डिनेटर महेश पांडे व अन्य सदस्यों ने हॉस्पिटल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अस्पताल हर बार किसी न किसी नए विषय पर लोगों को जागरुक करता है और इस फेस्ट के जरिए हमें भी हैल्दी और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ नए साल का स्वागत करने का मौक मिला।
इस मौके पर डा0 ईशान शर्मा, विशाल सेठी, सम्राट देब, डा0 निशांत, सुनील कुकरती, राजेन्द्र पुनेठा आदि मौजूद रहें।