सोमवार, 31 जनवरी 2022

करोड़ों की लाटरी जीतने वाले मैसेज!

 करोड़ों की लाटरी जीतने वाले मैसेज!



सावधानी बरतें वरना खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

प0नि0डेस्क

देहरादून। ठगी करने वाले अपराधी मासूम लोगों को मैसेज या काल करके बताते हैं कि आपने लाटरी में करोड़ों रुपये का इनाम जीता है। हालांकि वो पैसे ट्रांसफर करने के एवज में आपसे कमीशन के रूप में मोटी रकम की मांग करते हैं।

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बढ़ते समय और टेक्नोलाजी के इस दौर में आम आदमी का जीवन पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है। हालांकि इस टेक्नोलाजी के दो पहलू हैं। जहां एक तरफ इस टेक्नोलाजी ने हमारा जीवन काफी आसान कर दिया है, वहीं दूसरी ओर इसने ठगी के कई नए विकल्पों को भी जन्म दे दिया है। आज के इस दौर में नई-नई तकनीक की मदद से बड़े पैमाने पर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है।

सरकार की पूरी कोशिश रहती है कि लोगों को जागरूक कर इस तरह की ठगी को रोका जाए। इसके बावजूद कुछ लोग जालसाजों के जाल में फंस ही जाते हैं। लोगों को जागरूक करने की दिशा में पीआईबी फैक्ट्स चेक ने ठगी के एक ऐसी तरीके के बारे में बताया है, जो इन दिनों काफी प्रचलन में है। दरअसल ठगी के इस नायाब तरीके में अपराधी मासूम लोगों को मैसेज या काल करके बताते हैं कि आपने लाटरी में करोड़ों रुपये का इनाम जीता है। हालांकि वो पैसे ट्रांसफर करने के एवज में कमीशन के रूप में मोटी रकम की मांग करते हैं।

आमतौर पर जब किसी इंसान के सामने करोड़ों रुपये की लाटरी का इनाम रहता है तो वे 5-10 हजार रुपये का कमीशन देने में ज्यादा सोच-विचार नहीं करते हैं। ऐसे में जब अपराधी के अकाउंट में जैसे ही आप कमीशन के नाम पर पैसे ट्रांसफर करते हैं वे तुरंत गायब हो जाते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो वे आपसे गोपनीय जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, कार्ड नंबर, सीवीवी कोड, ओटीपी भी हासिल कर लेते हैं। ऐसी स्थिति में आपके बैंक खाते में मौजूद पूरी रकम उड़ा ली जा सकती है।

ऐसे में यदि आपको भी कभी ऐसे मैसेज, काल या ईमेल आए तो सावधान हो जाएं। लाखों-करोड़ों का इनाम पाने के लालच में आपके खून-पसीने से कमाए गए सारे पैसे उड़ाए जा सकते हैं। इसलिए सावधान रहना ही सबसे अच्छा उपाय है। अगर आपके पास किसी भी तरह की इनामी राशि को लेकर कोई काल, मैसेज या ईमेल आए तो उसे सीधे-सीधे इग्नोर कर दें और अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया न दें। अगर कोई भी व्यक्ति लाटरी की राशि भेजने के एवज में कमीशन की मांग करता है तो तुरंत उसका फोन काट दें और तुरंत ऐसे व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं।


आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...