शनिवार, 15 जनवरी 2022

ऐप के जरिए घर बैठे जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

 ऐप के जरिए घर बैठे जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

पेंशनर्स को बस फालो करना होगा ये सिंपल प्रोसेस



प0नि0डेस्क

देहरादून। पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए बार-बार बैंक या सरकारी एजेंसी में जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए अब एक मोबाइल ऐप को लान्च किया गया है। AadhaarFaceRd ऐप का उपयोग कर बाहर जाए बिना घर बैठे ही अपना जीवन प्रमाण पत्र चुटकियों में जमा कर सकते हैं। बता दें कि सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया है। अब आप 28 फरवरी तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे और वह भी बिना बाहर जाए।

पेंशनधारक फेस रिकाग्निशन टेक्नोलाजी का उपयोग कर आनलाइन माध्मय से ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे। सरकार की इस पहल से 68 लाख पेंशनधारियों को फायदा होगा। इसका लाभ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन व राज्य सरकार के पेंशनभोगियों को भी मिलेगा। 

जीवन प्रमाण पत्र आनलाइन जमा करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर AadhaarFaceRd ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा चाहें तो https://jeevanpramaan.gov.in/ वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड और इंस्टाल होने के बाद आथेंटिकेशन करवाना होगा।

आथेंटिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद फेस स्कैन करें। यहां ऐप में दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फालो करना होगा। एक बार फेस स्कैन करने के बाद डिवाइस डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके बाद पेंशनर्स को यहां अपनी कुछ निजी डिटेल भरनी होगी और फिर लाइव फोटो स्कैन करनी होगी।

नोटः ध्यान रखें कि फेस आईडी का उपयोग करने के लिए आपके पास एंड्राइड स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, आधार नंबर और 5एमपी का उससे अधिक का कैमरा होना चाहिए।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...