गुरुवार, 27 जनवरी 2022

राकेश बड़थ्वाल ने रायपुर विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल किया

राकेश बड़थ्वाल ने रायपुर विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल किया



‘राइट टू रिकॉल पार्टी’ से चुनाव का नामांकन पत्र दाखिल किया

संवाददाता

देहरादून। समाजसेवक राकेश बड़थ्वाल ने रायपुर विधानसभा देहरादून से ‘राइट टू रिकॉल पार्टी’ से चुनाव का नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश की जनता वोट वापसी का हक चाहती है तो वह उन्हें अपना समर्थन प्रदान करे। 

 समाजसेवक राकेश बड़थ्वाल ने रायपुर विधानसभा देहरादून से ‘राइट टू रिकॉल पार्टी’ से चुनाव का नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश की जनता वोट वापसी का हक चाहती है तो वह उन्हें अपना समर्थन प्रदान करे। गौर हो कि राइट टू रिकॉल पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र की पूर्णतया बहाली पर है। पार्टी जनता को वोट वापस का अधिकार देती है। अगर कोई विधायक काम ना करे तो जनता दूसरा विधायक चुन सकती है। 

विदित हो कि दून के प्रसिद्व समाजसेवी राकेश बड़थ्वाल ‘राइट टू रिकाल पार्टी’ से रायपुर-19 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी है। उनकी पार्टी क्षेत्र की एकमात्र पार्टी है जो जनता को वोट वापस दिलाने की शक्ति की लड़ाई लड़ रही है। 

इस संदर्भ में बोलते हुए राकेश बड़थ्वाल ने कहा कि कि राइट टू रिकाल पार्टी जनप्रतिनिधि द्वारा काम न करने की सूरत में उसे रिजेक्ट करने का अधिकार जनता को दिलवाने के लिए प्रतिबद्व है। इसके लिए उन्होंने वोट वापसी पासबुक (वोट वापसी धन वापसी पासबुक) को राज्य के मतदाताओं के लिए जारी किया। इस दौरान बड़थ्वाल ने कहा कि वे जनता को वोट वापसी दिलवाने के लिए चुनाव लड़ रहें है। यदि जनता वोट वापसी पासबुक चाहती है तो इसके लिए वह राइट टू रिकाल का समर्थन करे।

निर्वाचन अधिकारी के समक्ष संदीप अग्रवाल, निमिशा, सुनीता देवी अग्रवाल, मदन मोहन, दीपक, बसंती देवी, दिनेश, मनदीप, संदीप आदि लोग उपस्थित थे। 

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...