सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

तीन उपाय दिलायेंगे सफेद, झड़ते और टूटते बालों से निजात

 सफेद बाल और झड़ते बालों का इलाज है यह खास उपाय



तीन उपाय दिलायेंगे सफेद, झड़ते और टूटते बालों से निजात

प0नि0डेस्क

देहरादून। बालों का टूटना-झड़ना आम बात है। ये दिक्कत किसी को खानपान की वजह से परेशान करती है तो किसी के लिए इसकी वजह प्रदूषण भी होता है। अगर बालों का ख्याल रखना चाहते हैं तो कुछ उपाय मदद कर सकते हैं। दरअसल खराब लाइफस्टाइल और हार्मोंनल बदलाव सेहत के साथ बालों के लिए भी नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा बालों के लिए गलत प्रोडक्ट का प्रयोग आदि भी कई बार बाल सफेद होने की वजह बन जाते हैं। बाल सफेद होने के पीछे मेलानिन भी एक वजह है। 

मेलानिन पिगमेंट बालों की जड़ों की सेल्स में पाया जाता है और यही बालों को काला बनाने का काम करता है। जब मेलानिन का बनना कम हो जाता है तो बाल सफेद होने लगते हैं। 

बालों की समस्याओं से राहत दिलाने वाले उपाय

बालों की ग्रोथ के लिएः सबसे पहले अरंडी और कोकोनट आयल मिक्स कर लें। अब एक कढ़ाई गर्म करें और उसमें तेल गर्म करके काफी पाउडर डालें। इसे धीरे-धीरे 10 मिनट तक हिलाते रहें। अच्छी तरह गर्म होने के बाद इसे एक तरफ रख दें और ठंडा होने दें। 

इस मिश्रण को आपको सप्ताह में दो बार बालों में लगाना चाहिए। बेहतर परिणाम के लिए इस उपाय को तीन सप्ताह तक दोहराएं।

झड़ते बालों का इलाजः 250 ग्राम तेल को कढ़ाई में गर्म करें और उसमें 60 ग्राम मेहंदी के पत्ते डालें। आंच धीमी कर दें और पत्तों का रंग भूरा होने के बाद आग बंद कर दें। जब ये ठंडा हो जाए तो एक साफ कपड़ा लेकर तेल को छान लें। इसके बाद आप इसे सुरक्षित कांच की बोतल में भर लें। फिर इसे अपने सिर पर रातभर लगाकर रखें और अगली सुबह धो लें।

सफेद बालों का इलाजः सफेद बालों से निजात पाने के लिए आंवला और नारियल तेल लें। इसके लिए सबसे पहले आंवला के कुछ टुकड़ों को सुखा लें। इसके बाद इन्हें पीस लें और 100 एमएल नारियल तेल में मिक्स कर लें। इस मिश्रण को कांच की बोटल में रखें। इस बोटल को रोजाना कम से कम 15 दिनों तक धूप में रखें। झड़ते बालों को रोकने के लिए इस तेल को रोजाना इस्तेमाल करें।

इन बातों का रखें ख्याल

देखा जाता हैं कि ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं बाल गीले होने के तुरंत बाद उसमें कंघी कर लेती हैं। इससे भी बाल झड़ते है इसलिए ध्यान रखें कि जब बाल पूरी तरह सूख जाए तभी उसे झांड़ें।

बालों को धोने के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। बालों को गर्म पानी से धोने से बाल रूखे हो जाते हैं, साथ ही बालों की चमक भी चेंज हो जाती है। गर्म पानी बाल के स्कैल्प को र्ड्राई कर देता है इसलिए बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोएं।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...