गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

आर्येन्द्र शर्मा को सुनने के लिए बारिश में भी आये भारी संख्या में लोग

 कांग्रेस प्रत्याशी आर्येन्द्र शर्मा का चुनाव अभियान जारी

आर्येन्द्र शर्मा को सुनने के लिए बारिश में भी आये भारी संख्या में लोग



संवाददाता

देहरादून। उत्तराखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे ही उम्मीदवारों की कोशिशें भी जोर पकड़ रही हैं। कोरोना की वजह से चुनावी रैलियों पर फिलहाल चुनाव आयोग ने पाबंदी लगायी है। जिसकी वजह से प्रत्याशी जनसभा और नुक्कड़ सभा कर आम जनता से मुखातिब हो रहे हैं। इसी क्रम में दून से सटे सहसपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आर्येन्द्र शर्मा ने क्षेत्र के तेलपुरा के अटक फार्म में जनसभा को सम्बोधित किया।

आर्येन्द्र शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य को बनाने में हमारे बहुत सारे लोग शहीद हुए हैं। अन्य राज्य के लोग चिंतित थे कि उत्तराखंड राज्य इतने कम संसाधनों में कैसे अस्तित्व कायम रखेगा लेकिन उत्तराखंड के स्वाभिमानी लोगों ने संघर्ष किया और राज्य की काया पलट की है। कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश ने अभूतपूर्व विकास देखा है। लेकिन इस डबल इंजन की सरकार ने विकास को आगे ले जाने की जगह पीछे धकेला है।



शर्मा ने कहा कि वे उत्तराखंड की पहली निर्वाचित सरकार की विकास योजनाओं का साक्षी रहे है। युवाओं के लिए यूनिवर्सिटी, पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता को लेकर कांग्रेस शासनकाल में सर्वे करवाया। सहसपुर से मसूरी बाईपास मार्ग कैसे बने, इन सारी योजनाओं पर काम किया है। कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही इन सब योजनाओं पर कार्य करेगी। 

भविष्य की योजनाओं को लेकर शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए स्किल्ड एजुकेशन पर काम किया जाना है। नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके आर्थिक व्यवस्था में सुधर लाने के लिए भी योजनाएं बनाई जायेंगी। हर वर्ग के लिए हम भविष्य की योजनाओं पर काम कर रहें है। हम गोरखा सुधार पर भी कार्य करेंगे। अंत में आर्येन्द्र शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्हें सुनाने के लिए बारिश के बावजूद भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...