बुधवार, 2 मार्च 2022

स्वयं से पहले आप की सीख देती हैं एनएसएस: डा0 त्रिलोक सोनी

 स्वयं से पहले आप की सीख देती हैं एनएसएस: डा0 त्रिलोक सोन



राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में स्वच्छता व नशा मुक्ति रैली के साथ गोष्ठी का आयोजन 
संवाददाता
देहरादून। राजकीय इंटर कॉलेज छरबा में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर कार्यक्रम में स्वच्छता व नशा मुक्ति रैली के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि वृक्षमित्र के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी थे।
वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी ने एनएसएस स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि मन के सुविचार व अच्छी सोच स्वच्छ समाज निर्माण में अहम भूमिका रखती हैं, इसलिए हमें अपने मन मस्तिष्क में अच्छी सोच रखनी चाहिए। उन्होने कहा कि जीवन अनमोल हैं और प्रकृति की देन हैं। यह धरती मानव से कुछ नही मांगती हैं सिर्फ उम्मीद करती हैं कि जो प्राकृतिक संसाधन व वनस्पति इस धरा के लिए दिए हैं उनका संरक्षण हो सके ताकि उनका उपभोग आने वाली पीढ़ी भी कर सके। 


कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने कहा कि नशा समाज में एक जहर हैं। वक्त रहते इसे नही रोग गया तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य प्रभावित होगा। नशा मुक्ति समाज बनाने के लिए विशाल जन जागरूकता रैली निकाल कर नशा मुक्ति शपथ पत्र भरकर नशीले पदार्थ से दूर रहने की अपील की गई।  
विशेष शिविर में वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी ने एनएसएस स्वयंसेवियों को सफल जीवन बनाने के टिप्स दिये तथा देववृक्ष रुद्राक्ष का पौधा उपहार में भेंट भी किया।
शिविर में विनोद कुमार पाठक, खजान सिंह, अब्दुल कादिर, सत्यम, लक्ष्य, अयान अंसारी, सलोनी सकलानी, नंदनी, सिमरन, अजिया, खुसुबो, सोनम, अर्चना सकलानी, श्रेष्ठिता सोनी व श्रेष्ठ सोनी आदि मौजूद थे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...