मंगलवार, 8 मार्च 2022

बी0एस0 नेगी महिला पालिटेक्निक में महिला दिवस का भव्य आयोजन

 बी0एस0 नेगी महिला पालिटेक्निक में महिला दिवस का भव्य आयोजन

शोभना वाही स्टूडेंट आफ द ईयर अवार्ड कु0 शिवानी बिष्ट ने जीता (टैक्सटाइल   डिजाइन) 



संवाददाता

देहरादून। बी0एस0 नेगी महिला पालिटेक्निक में महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नमिता मंमगाई तथा विशिष्ट अतिथि डा0 कुसुम अरूणाचलम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवन एंव मंगलगान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डा0 कुसुम अरूणाचलम ने कहा कि यह दशक महिलाओं का दशक है और ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां महिलाओं ने अपना परचम न लहराया हो किन्तु महिलाओं के खिलापफ होने वाले अत्याचार और शोषण की घटनाएं दिन-पर-दिन बढ़ रही है जिसके लिए महिलाओं को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना होगा और अपनी पहचान खुद बनानी होगी। 

कार्यक्रम के दौरान संस्थान की इन-हाऊस मैगजीन विविधा का विमोचन किया गया जो कि संस्थान संस्थापिका श्रीमति शोभना वाही को समर्पित है और संस्थान में होने वाली गतिविधियोेें की एक झलक प्रस्तुत करती है। साथ ही शोभना वाही स्टूडेंट आपफ द ईयर अवार्ड 2021 की विजेता रही कु0 शिवानी बिष्ट (टैक्सटाईल डिजाईन) जिसें 25 हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अलावा शोभना वाही  स्कालरशिप फार एक्सेलेन्स की विजेता रही रिमझिम भाटिया (मार्डन आपिफस मेनेजमेंट एंड एसपी) एवं आर्या सिंह (फैशन डिजाइन) जिन्हें क्रमशः 9 हजार एंव 5 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया।



कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा फैशन शो जिसमें संस्थान की छात्राओं ने माडलिंग भी की और ड्रेस डिजाइन भी की। संस्थान की दो पूर्व छात्राओं खुशी चौहान (फैशन डिजाइन) एंव कनक (फैशन डिजाइन) द्वारा भी ड्रेस स्पांसर की गई। फैशन शो के जज रहें विनिता सूरी, कनक व खुशी चौहान तथा कु0 फरहीन को बेस्ट माडल का अवार्ड मिला। सांस्कृतिक प्रस्तुति द्वारा भी छात्राओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी एंव फूड स्टाल भी लगाये गये।

संस्थान में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसकी विजेता रही कु0 अंजली, आंचल, महिमा ने हेयर स्टाइल, मेकअप में हुमैरा, खुशबु कविता पाठ पोस्टर मेकिंग, मानसी राना, मौलिका, काजल मेहंदी, फरहीन, सुरभी, अंशिका शर्मा फ्रलावर अरेजमेेंट, शालिनी, नेहा, आर्या सेल्फ कम्पोजड पोईट्री, प्रियंका मित्तल, शरमीन, भाग्यरथी मोटीवेशनल और सिगनीफिकेंट स्पीच आन वूमन्स डे का खिताब शमरीन, पूजा बिष्ट व रिमझिम के नाम रहा।

   

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...