शनिवार, 12 मार्च 2022

कांग्रेस, बसपा, भाजपा, सपा सबके उम्मीदवारों की जमानत जब्त

 कांग्रेस के 97 फीसदी, बसपा के 72 फीसदी कैंडिडेट की जमानत जब्त

कांग्रेस, बसपा, भाजपा, सपा सबके उम्मीदवारों की जमानत जब्त



एजेंसी

नई दिल्ली। यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे इस बार बिल्कुल स्पष्ट आए हैं। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 255 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। सपा को 111, भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) को 12, कांग्रेस को 2 और बसपा को मात्र एक सीट मिली है। देश के सबसे बड़े सूबे में कभी सरकार बनाने वाली कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई कि इस बार 387 सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस ने यूपी में 399 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इतना ही नहीं, कांग्रेस को महज 2.4 प्रतिशत वोट शेयर मिला जबकि उससे ज्यादा वोट राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को 2.9 फीसदी मिले, जो केवल 33 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।

अन्य बड़ी पार्टियों में बसपा का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक रहा। सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बसपा की 290 सीटों पर जमानत जब्त हो गई। वैसे शानदार जीत हासिल करने वाली भाजपा के भी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है लेकिन यह संख्या मात्र 3 है। भाजपा ने यूपी की 376 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। वहीं उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी सपा के 347 उम्मीदवारों में से 6 की जमानत नहीं बच सकी।

दिलचस्प यह है कि भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) की एक भी सीट पर जमानत जब्त नहीं हुई। उसने 27 सीटों पर चुनाव लड़ा था। साफ है कि उसे भाजपा ने वही सीटें दी थीं, जहां से उसके कम से कम फाइट में रहने की संभावना बन रही थी। इसके विपरीत समाजवादी पार्टी की सहयोगी एसबीएसपी और अपना दल (कमेरावादी) के 25 में से 8 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। RLD के भी उम्मीदवार 33 में से 3 सीटों पर जमानत नहीं बचा सके।

दरअसल जब किसी उम्मीदवार को कुल वैध मतों का कम से कम 1/6 वोट भी नहीं मिलता है तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है। इस दशा में लोकसभा चुनाव लड़ रहे सामान्य उम्मीदवारों की 25,000 रुपये और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की 10,000 रुपये जमानत राशि जब्त कर ली जाती है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...