गुरुवार, 3 मार्च 2022

रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड पर लिखी होती है समुद्र तल की ऊंचाई

 रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड पर लिखी होती है समुद्र तल की ऊंचाई



प0नि0डेस्क

देहरादून। भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है लेकिन ट्रेन से यात्रा करते समय कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो देखने को मिलती हैं, जिनमें रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन तक की कई अहम जानकारियां होती हैं। हालांकि लोग इसे नहीं समझ पाते हैं या फिर खुद से कनेक्ट नहीं कर पाते लेकिन वे चीजें काफी अहम होती हैं। 

जब हम रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं तो रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग जगहों पर चिन्ह या कुछ लिखा हुआ देखते है। स्टेशन के साथ पीले रंग के बड़े बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई जैसे 400 मीटर, 310 मीटर, 150 मीटर भी लिखा होता है। 

समुद्र तल से ऊंचाई आखिर में क्यों लिखी जाती है। इसका क्या मतलब है? क्या यह यात्री की जानकारी के लिए लिखा गया है या इसके पीछे कोई और कारण है? रेलवे स्टेशन के नाम के बोर्ड के निचले हिस्से पर उस स्टेशन से समुद्र तल की ऊंचाई का भी जिक्र होता है जैसे एमएसएल 214.42 एमटीएस। अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर ये संख्या अलग-अलग होती है। क्या आपको एमएसएल का मतलब पता है!् नहीं तो आइये इस विषय जानकारी लेते है।

देश के लगभग सभी रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर समंदर तल से ऊंचाई लिखी जाती है। एक आम मुसाफिर को इससे कोई लेना-देना नहीं होता लेकिन ये संकेत किसी भी ट्रेन चालक और गार्ड के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि ये उस स्टेशन से गुजरने वाले सभी मुसाफिरों की सुरक्षा से जुड़ा संकेत होता है। हालांकि रेलवे के पायलट अपना काम बखूबी जानते हैं इसके बावजूद कुछ प्रोटोकाल ऐसे होते हैं शुरुआत से ही फालो किया जा रहा है।

आपको भी ये पता होना चाहिए की आखिर इस एमएसएल (मीन सी लेवर) का क्या मतलब होता है। यह लिखा होना क्यों जरूरी होता है। दरअसल किसी भी रेलवे स्टेशन पर समंदर तल से ऊंचाई का जिक्र ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड की मदद के लिए किया जाता है। जिससे ट्रेन के ड्राइवर को इस बात की जानकारी हो सके कि आगे अगर हम ऊंचाई की तरपफ ट्रेन को लेकर चल रहे हैं तो हमें ट्रेन की स्पीड कितनी रखनी है।

वहीं गाड़ी के इंजन को कितनी पावर सप्लाई देनी है जिससे वो आसानी से ऊंचाई की तरफ आगे बढ़ सके। इसी तरह अगर ट्रेन समंदर तल के लेवल से नीचे की तरफ जा रही है तो ड्राइवर को ट्रेन की गति कितनी रखनी होगी। वहीं अगर ट्रेन नीचे की और जाएगी तो किस रफ्रतार में गाड़ी आगे बढ़ानी है। यही सब जानने के लिए समंदर तल की ऊंचाई लिखी जाती है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...