शनिवार, 5 मार्च 2022

उक्रांद प्रत्याशी पर हुए हमले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

 उक्रांद प्रत्याशी पर हुए हमले की  उच्च स्तरीय जांच की मांग



विधायक ने जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की
संवाददाता
रुद्रप्रयाग। विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा उक्रांद प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुए हमले की निन्दा करते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को लिखित शिकायत देकर घटना की उच्च स्तरीय जांच व दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा के निर्देश दिए हैं। इस सम्बंध में विधायक द्वारा  राज्य के डीजीपी व गृह सचिव को भी मेल की गई।
ज्ञात हो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कण्डारी ने इस हमले के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल को सार्वजनिक रूप से दोषी माना था।
लेकिन हैरत की बात है कि न पूर्व मंत्री ने अपनी कही बात के प्रमाण जनता के सम्मुख रखे और न ही कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा अपने ऊपर लगे आरोप के सम्बंध में जनता से कुछ कहा। इसलिये घटना की उच्च स्तरीय जांच अति आवश्यक है। पूर्व मंत्री के बयान के आधार पर कांग्रेस पार्टी द्वारा भी अवश्य ही न्यायिक जांच की मांग की जानी चाहिये।
गौरतल बात यह है कि नगर की हर बात के लिए सचेत रहने वाला जनअधिकार मंच भी खामोश है जो कि विचारणीय है। क्योंकि मोहित डिमरी जनअधिकार मंच के अध्यक्ष भी हैं।
उनका कहना था कि उक्रांद प्रत्याशी पत्रकारिता से भी जुड़े हुए हैं, इसलिये लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का भी नैतिक व सामाजिक दायित्व है कि लोकतंत्र के हमलावरों को सजा मिले।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...