सोमवार, 21 मार्च 2022

इलाज से पहले अब पूर्व सैनिकों को नहीं लेनी होगी मंजूरी

 इलाज से पहले अब पूर्व सैनिकों को नहीं लेनी होगी मंजूरी



ईसीएचएस पालीक्लीनिक प्रभारी कर्नल सतीश कटोच के मुताबिक उपचार व रेफरल की यह सुविधा बिना किसी कागजी कार्रवाई के दी गई 

एजेंसी

हमीरपुर। भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के लाभार्थी अब देशभर के किसी भी पालीक्लीनिक में उपचार ले सकेंगे। ईसीएचएस सेंट्रल आर्गेनाइजेशन ने बिना किसी झंझट के उपचार व रेफरल लेने की सुविधा दी है। अब ईसीएचएस के लाभार्थियों को अन्य शहर में उपचार करवाने के लिए कोई दस्तावेजी संबंधी कार्रवाई नहीं करनी पड़ेगी। वे सीधे दूसरे शहर के ईसीएचएस पालीक्लीनिक में जाकर उपचार व रेफरल ले सकेंगे। 

इससे पूर्व लाभार्थियों को दूसरे शहर में उपचार के लिए दोनों तरफ के पालीक्लीनिकों को ईमेल कर अस्थायी अटैचमेंट की स्वीकृति लेनी पड़ती थी। इसमें लाभार्थियों का समय नष्ट होता था और कई बार समय पर उपचार की सुविधा न मिलने से मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ जाती थी। अब ईसीएचएस सेंट्रल आर्गेनाइजेशन से इन औपचारिकताओं को समाप्त करते हुए लाभार्थियों को देश के किसी भी पालीक्लीनिक में बिना किसी ईमेल या स्वीकृति दस्तावेज के सीधे तौर पर इलाज की सुविधा दी है।

इससे अपने रिश्तेदारों या बच्चों के पास दूसरे शहरों में जाने वाले पूर्व सैनिकों, आश्रितों व वीरनारियों को लाभ मिलेगा।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...