बच्चे का स्कूल में प्रवेश कराना हर अभिभावक की जिम्मेदारी: वृक्षमित्र डा0 सोनी
संवाददाता
टिहरी गढवाल। स्कूलो में अधिक से अधिक छात्र संख्या को बढाने के लिए ग्राम पंचायत मरोडा में वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में तथा ग्राम प्रधान नीलम देवी की अध्यक्षता में सरकारी स्कूलों में गांव के बच्चों के प्रवेश के लिए गोष्ठी की गई जिसमें गांव के हर बच्चे का स्कूल में प्रवेश कराने का संकल्प लिया गया।
गांव के लोगो को प्रेरित करते हुए वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि अक्षर ज्ञान ही एक ऐसा माध्यम हैं जो जीवन को सफल बनाती हैं। हमारा जीवन सफल तभी को सकता हैं जब हम पढ़े लिखे होंगे। इसके लिए हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए उनका स्कूलो में प्रवेश करना होगा। सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा छात्रों के सुनहरे भविष्य बनाने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं जिसमे मध्यान भोजन योजना, किताबें, ड्रेस जो निःशुल्क दिए जाते हैं। इनका लाभ तभी मिल सकता हैं जब हम सरकारी स्कूलों में अपने बच्चे का प्रवेश कराएंगे। डा0 सोनी ने कहा कि अपने बच्चे को शिक्षा दिलवाना हर अभिभावक की जिम्मेदारी होनी चाहिए ताकि हर परिवार का बच्चा पढ़ा लिखा हो और शिक्षा लेने से कोई बच्चा वंचित ना रह सके।
प्रधान नीलम देवी ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार ने आंगनवाड़ी से जूनियर हाईस्कूल तक कई सुविधाएं दी हैं। उनका लाभ तभी हमें मिलेगा जब हम अपने बच्चे का प्रवेश सरकारी स्कूल में करेंगे। आज हमारे गांव में वृक्षमित्र डा0 सोनी गुरु जी आये जिन्होंने सरकारी स्कूलों में हर बच्चे के दाखिला के लिए गांव के लोगो को जागरूक व प्रेरित किया ताकि कोई बच्चा शिक्षा लेने से छुटे ना।
गोष्ठी में पुष्पा देवी, आरती देवी, शांति देवी, दर्शनी देवी, वरदेई, शीतल कोहली,स्वाति, सुमित, आयुष आदि मौजूद थे।