बुधवार, 27 अप्रैल 2022

सरकार की पिटकुल एमडी से यारी जनता पर पड़ रही भारी: मोर्चा

 सरकार की पिटकुल एमडी से यारी जनता पर पड़ रही भारी: मोर्चा 



# स्थाई एमडी नियुक्त कर प्रदेश को लुटने से बचाओ सरकार     
# निदेशक ऑपरेशन, परियोजना एवं वित्त की जिम्मेदारी भी एमडी पर 
# ट्रांसफार्मर घोटाले में है एमडी के खिलाफ जांच निलंबित            
# एमडी यूपीसीएल के अलावा निदेशकों की भी  जिम्मेदारी दे रखी है सरकार ने             
# सरकार 6 महीने से नहीं कर पाई स्थाई एमडी की व्यवस्था 
संवाददाता 
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि सरकार की विशेष कृपा/सांठगांठ के चलते अनिल कुमार को पिटकुल (पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार देकर प्रदेश को लुटाने का काम किया जा रहा है। उक्त अधिकारी को लगभग 6 माह पहले ही प्रबंध निदेशक यूपीसीएल बनाया गया, जबकि उक्त अधिकारी के खिलाफ ट्रांसफार्मर घोटाले की जांच लगभग 3 साल से लंबित है।     
नेगी ने कहा कि उक्त अधिकारी के पास निगम के प्रबंध निदेशक के साथ-साथ निदेशक ऑपरेशन परियोजना एवं वित्त की जिम्मेदारी भी दी गई हैं एवं इसके साथ साथ यूपीसीएल एमडी की जिम्मेदारी के साथ- साथ निदेशकों की जिम्मेदारी भी उक्त अधिकारी को दी हुई हैं यानी एक तरह से दोनों निगम ही उक्त अधिकारी के हवाले किए गए हैं।       
नेगी ने कहा कि उक्त अधिकारी की लापरवाही अथवा कमीशनखोरी की वजह से प्रदेश में जानबूझकर बिजली आपूर्ति मामले में होमवर्क नहीं किया गया, जिस कारण निगम को बहुत अधिक महंगे दामों में बिजली खरीदनी पड़ी।  इस षड्यंत्र की मार एवं बिजली खरीद के खेल की वजह से निगम का खजाना लुटा दिया गया और सरकार तमाशबीन होकर प्रदेश को बर्बाद होते  देखती रही।    मोर्चा सरकार से मांग करता है कि तुरंत ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को बाहर का रास्ता दिखाए एवं रिक्त चले आ रहे निदेशकों के पद भरने की तत्काल करवाई करे। पत्रकार वार्ता में मोहम्मद असद ,आशीष सिंह व जाबिर हसन मौजूद थे।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...