रविवार, 24 अप्रैल 2022

मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

 सन्त निरंकारी मिशन के तत्वाधान में 601 यूनिट रक्त संचय 

मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन



संवाददाता

देहरादून। मानव एकता दिवस के अवसर पर में ब्रांच देहरादून हरिद्वार बाईपास रोड़ पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदाता भारी संख्या में सम्मिलित हुए। सुबह से ही रक्तदाता लाईनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। आवश्यक डॉक्टरी जांच पूरी होने के पश्चात योग्य रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। 

इस रक्तदान शिविर में महन्त इन्देश हॉस्पिटल से अमित चन्द्रा, मोहित चावला, डा0 त्रिशिला, डा0 हनी नेगी, डा0 अंकित, डा0 राजेश कुकरेती, डा0 विकास, डा0 विपिन तथा कोडिनेटर पीआरओ तथा राजकीय चिकित्सालय दून हास्पिटल से डा0 नितेश, श्रीमती अनीता सकलानी (काउन्सिलर), डा0 आयुष, डा0 अन्सूल, डा0 अंजलि सिंह, डा0 यमकी माटे आदि ने अपनी सेवायें दी। रक्तदान शिविर में देहरादून, प्रेमनगर, विकासनगर, डोईवाला, बालावाला, ऋषिकेश के भक्तों ने अपना योगदान दिया। रक्तदान शिविर में कुल 601 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। 

मानव एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में अनेक समाजसेवी तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए, जिसमें कृषि मन्त्री गणेश जोशी तथा परिवहन मंत्री चन्दनराम दास ने शिरकत की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि सन्त निरंकारी मिशन प्यार एवं भाईचारे का का मिशन है। यहां पर एकता दिखाई देती है। निरंकारी भक्त निरन्तर मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहते है। 

मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने जानकारी दी कि सदगुरु सुदीक्षा महाराज के आर्शीवादों से सन्त निरंकारी चैरिटेबिल फाउन्डेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर देहरादून के अलावा जिला उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, ज्वालापुर (हरिद्वार) में भी लगाये गये। हरभजन सिंह ने बताया कि सन्त निरंकारी मिशन सन् 1986 से 2021 तक 6991 कैम्प लगाकर कुल 11,58,760 यूनिट रक्त डोनेट कर चुका है। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में स्थानीय ब्रांच संयोजक नरेश विरमानी, संचालक मंजीत सिंह, क्षेत्रीय संचालक दिलवर सिंह पंवार एवं सेवादल के समस्त भाई-बहनों ने सेवाओं को सुन्दर रूप प्रदान किया।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...