शनिवार, 7 मई 2022

नेत्रारोग विशेषज्ञो की मर्जी से चल रहा लेंस का बाजार!

 आंखों के आपरेशन में लगने वाले लेंस के नाम पर आंख के अस्पतालों का गोरखधंधा

नेत्रारोग विशेषज्ञो की मर्जी से चल रहा लेंस का बाजार!  



 प0नि0ब्यूरो

देहरादून। आंखों के आपरेशन में लगने वाले लेंस के नाम पर प्राइवेट से लेकर सरकारी अस्पतालों तक गोरखधंधा चल रहा है। आंखों में होने वाली सबसे आम समस्या मोतियाबिंद होती है। जिसे सही करने के लिए नेत्ररोग विशेषज्ञ पुराना लेंस हटाकर नया लेंस लगाते हैं। क्या आपको पता है कि आखिर यह लेंस कितनी तरह के होते हैं और कौन सा लेंस अच्छा होता है और उसकी कीमत क्या है। सरकारी अस्पताल में आपरेशन कराना पड़े तो कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि लेंस का बाजार भी नेत्ररोग विशेषज्ञ की मर्जी से ही चलता है क्योंकि लेंस के रेट निर्धारण का आजतक कोई सिस्टम ही नहीं है। इसलिए जो डाक्टर कहे उसे मानने के सिवा पेशेंट के पास कोई रास्ता नहीं है।

कैटरैक्ट के आपरेशन में मरीज को लगाए जाने वाले लेंस की कीमतें नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथारिटी के अंतर्गत नहीं आतीं। लेंस की कीमतों को रेग्युलेट करने का मैकेनिज्म सरकार ने नहीं बनाया है। ऐसे में लेंस की मैन्युफपैक्चरिंग करने वाली कंपनियां अपने हिसाब से एमआरपी निर्धारित करती हैं। आमतौर पर 200 से 1500 रुपए तक में मिलने वाला आईओएल लेंस की एमआरपी 6 हजार से 15 हजार रुपए तक मरीज को देती हैं जबकि डाक्टर्स व अस्पतालों को इसकी सप्लाई बेहद कम कीमत पर की जाती है।



यह डाक्टर पर निर्भर करता है कि वह मरीज का आपरेशन सामान्य तरीके से करे या फिर फेको विधि से। नेत्ररोग के मरीजों को कैटरैक्ट का आपरेशन कराने के लिए लेंस के लिए 3 से 10 हजार रुपए तक चुकाने होते है। 

मार्केट में कई तरह के लेंस उपलब्ध 14567890.त्रृ  0.़ है। फिक्सड फोकस मोनोफोकल लेंस, एकोमोडेटिंग फोकल मोनोफोकल लेंस, मल्टी फोकल लेंस, एस्टिग्माटिस्म करेक्शन लेंस, टोरिक इंट्राआकुलर लेंस। आईओएल इंट्राओकुलर लेंस प्लास्टिक, एक्रेलिक और सिलिकॉन से बनाए जाते हैं.

कीमत का खेल समझें। 200 से 1500 रुपए कीमत के लेंसों पर एमआरपी 6 से 15 हजार तक और इंपोर्टेड लेेंस के प्राइज की शुरुआत 30 हजार रुपए से होती है। एनएन 6 सीडब्लूएस लेंस की एमआरपी 18500 रुपए लेकिन डाक्टर्स को आधे रेट पर सप्लाई होती है।

कैटरैक्ट के आपरेशन में लेंस लगाने के लिए अलग अलग नेत्ररोग विशेषज्ञ अलग अलग कीमत लेते हैं। लेंस की क्वालिटी, इंडियन व इंपोर्टेड लेंस के नाम पर यह कीमत वसूली जाती है। हालांकि सबसे सस्ते आईओएल लेंस की कीमत 500 रुपए तक से शुरू होती है, लेकिन यह डाक्टर तय करता है कि कौन सा लेंस मरीज के लिए सही रहेगा। ज्यादातर नेत्ररोग विशेषज्ञ कैटरैक्ट का आपरेशन पैकेज पर करते हैं जिसमें लेंस के साथ आपरेशन, ड्राप और चश्मे का रेट भी जुड़ा हेाता है। प्राइवेट अस्पतालों व क्लीनिकों में इस पैकेज की शुरुआत 12 हजार से एक लाख रुपए तक पड़ती है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...