सोमवार, 29 जुलाई 2019

एसीसी गोल्ड सीमेंट के इस्तेमाल करने का दिया सुझाव

एसीसी सीमेंट द्वारा तकनीकी कार्यक्रम का आयोजन
एसीसी गोल्ड सीमेंट के इस्तेमाल करने का दिया सुझाव

देहरादून। एसीसी सीमेंट द्वारा विकास नगर के जीवनगढ़ स्थित शर्मा पफर्म हाउस में एक तकनीकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने लोगों को अपने उत्पादों की जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों को भवन निर्माण शैली से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान कंपनी के विशेषज्ञों ने बताया कि जो छत हमें कड़कती धूप, कड़ाके की सर्दी और तेज बरसात से बचाती है। यदि वही छत मजबूत नहीं होगी तो घर भी मजबूत नहीं रहेगा। इसलिए यह जरूरी है कि घर की छत यानि लिंटर बनाते समय सबसे उत्तम क्वालिटी का सीमेंट इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि एसीसी गोल्ड इसका एक बेहतर विकल्प है इसलिए छत बनाते समय एसीसी गोल्ड सीमेंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
कंपनी के विशेषज्ञों ने बताया कि एसीसी गोल्ड सीमेंट पानी की लीकेज से सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही यह पानी को छत यानी लिंटर में घुसने नहीं देता जिससे छत या दीवारों में सीलन की समस्या से निजात मिलती है।
कार्यक्रम के दौरान एसीसी सीमेंट के एरिया मैनेजर सेल्स विवेक सक्सेना, सेल्स प्रमोटर अरविंद सिंघल, नितिन अग्रवाल, गंभीर सिंह, प्रवीण कुमार ने एसीसी गोल्ड सीमेंट से संबंधित प्रजेंटेशन दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ साथ भवन निर्माण कार्य से जुड़े कान्ट्रैक्टर एवं राजमिस्त्री भी मौजूद रहे।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...