मंगलवार, 30 जुलाई 2019

पूर्व सैनिको ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की

पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक संगठन 1 अगस्त से 31 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलायेगा
पूर्व सैनिको ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की
देहरादून। पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक संगठन के केन्द्रीय कार्यालय में केन्द्रीय कार्यकारणी और शाखा अध्यक्षो की सभा का आयोजन किया गया। सभा पूर्व सैनिको ने संगठन की सदस्यता भी ग्रहण की।
सभा की अध्यक्षता करते हुये संगठन के अध्यक्ष पी0टी0आर0 शमशेर सिहं बिष्ट ने कहा राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं के विषय में दूर-दराज के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को जानकारी के अभाव से उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस संदर्भ में पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक संगठन दूर-दराज गांव में जा कर पूर्व सैनिक को जागरूक करने का कार्य कर रहा है और पूर्व सैनिक भी संगठन के कार्य को सराह रहे हैं और संगठन साथ जुड़ कर कार्य कर रहे है।
इसी क्रम में पी0बी0ओ0आर पूर्व सैनिक संगठन ने अल्मोड़ा जिले के ग्राम गेवा पानी, कोवराली, दौलाघाट, पत्थर कोट, मनाऊ आदि ग्रामों के पूर्व सैनिकों से संम्पर्क कर उनको सैनिक सम्बिधित जानकारियों से अवगत कराया। और पी0बी0ओ0आर0 संगठन का सदस्य बनाया गया।
नवम्बर माह में एक विशाल सभा का आयोजन भी अल्मोड़ा में किया जायेगा। केन्द्रीय कार्यालय की सभा में पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर रामेश्वर सति, सूबेदार मेजर बुद्धि बल्लभ भट्ट, सूबेदार मेजर गंगा दŸा नौटियाल, हवलदार महेन्द्र सिहं रावत ने केन्द्रीय कार्यालय में संगठन की सदस्यता ग्रहण की संगठन के अध्यक्ष ने पुष्प माला पहना कर उनका स्वागत किया। 
इस अवसर पर महिला अध्यक्ष राजकुमारी थापा संगठन के जिला प्रभारी कैप्टन यू0डी0 जोशी, कार्यालय प्रभारी सूबेदार क्लर्क वाई0डी0 शर्मा, कैप्टन कैलाश चन्द, कार्याकारिणी सदस्य विनोद बलूनी, शाखा अध्यक्ष कौलागढ़, शंकर क्षेत्री, महिला उपाध्यक्षा कमला गुरूंग, महा सचिव ममता थापा, सचिव माधुरी राई, शाखा अध्यक्ष जैतनवाला पुष्पा वर्मा, शाखा अध्यक्ष गजियावाला तारा गुरूंग, शाखा अध्यक्ष बालावाला सूबेदार मेजर प्रेम रावत  ने भी अपने विचार रखे।
सभा का संचालन करते हुये महासचिव कैप्टन आर0डी0 शाही ने कहा संगठन पूर्व सैनिकों और आश्रितों की सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से दिलाने के और लाभकारी योजनाओं की जानकारीयों को उनके पास पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास करता रहेगा।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...