गुरुवार, 25 जुलाई 2019

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने शुरू किया असहयोग आन्दोलन

यूपीजेईए ने शुरू किया असहयोग आन्दोलन
सदस्यों ने ड्यूटी के बाद शाम से किया मोबाइल बंद
संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा अवर अभियंता से सहायक अभियंता के पदों पर प्रोन्नति की मांग को लेकर असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा नियमानुसार 8 घण्टे ड्यूटी पूरी करने के उपरान्त शाम 5 बजे से मोबाइल बंद कर दिये गये। संगठन भवन माजरा में हुई बैठक में असहयोग आंदोलन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी ।
केन्द्रीय अध्यक्ष जीएन कोठियाल ने कहा कि यूपीजेईए अपनी प्रोन्नति की जायज मांग को लेकर लम्बे समय से आंदोलनरत हैं परन्तु प्रबंधन बेवजह प्रोन्नति को विवादित बनाने पर तुला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसोसिएशन शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहा है जबकि प्रबन्धन द्वारा बदले की भावना से कार्यवाही की जा रही है। केन्द्रीय अध्यक्ष ने निगम प्रबन्धन द्वारा किये गए तबादलों को हताशा एवं निराशा में की गयी कार्यवाही बताया। 
केन्द्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि एसोसिएशन कोई भी हड़ताल नहीं कर रहा है बल्कि लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक तरीके से उत्तराखंड के मूल निवासी अवर अभियंताओं के हक की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश की जनता से उत्तराखंड के मूल निवासी अवर अभियंताओं के असहयोग आन्दोलन को समर्थन देने की अपील की।
केन्द्रीय महासचिव जेसी पंत ने कहा कि प्रदेश में मानसून सक्रिय है। भारी बारिश के मौसम में समस्त प्रदेश में शासन द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगाई गयी है। एसोसिएशन ने भी जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने कांवड़ क्षेत्र के सदस्यों को आंदोलन से अलग रखा है, जबकि यूपीसीएल प्रबंधन द्वारा आनन पफानन में एक साथ अनेक सहायक अभियंताओं के तबादले कर दिये गये हैं, जोकि न्यायसंगत नहीं है एवं वर्षा ऋतु में निगम प्रबंधन की दोषपूर्ण कार्यप्रणाली को दर्शाता है।
प्रान्तीय सचिव पवन रावत ने कहा कि कांवड़ क्षेत्र के सदस्यों को छोड़कर प्रदेश भर में एसोसिएशन के सदस्य वर्क टू रूल कार्य कर रहे हैं। नियमानुसार 8 घण्टे ड्यूटी के बाद उनके द्वारा मोबाइल बन्द कर दिया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि उत्तरांचल विद्युत पेंशनर्स परिषद के अध्यक्ष आरपी थपलियाल ने प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल को पत्र लिखकर यूपीजेईए की मांगों पर कार्यवाही लिए जाने की मांग की है।
बैठक में कर्ण सिंह, रविन्द्र सैनी, संदीप शर्मा, प्रमोद भंडारी, मनीष पांडे, वीके जैन, बीएस पंवार, मनोज कंडवाल, विमल कुलियाल, राजीव खर्कवाल, जगपाल, मयंक पंत आदि मौजूद रहे।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...